UP Assembly Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर दिवंगत हो चुके पूर्व कैविनेट मंत्री हाजी रियाज अहमद की पीलीभीत सदर सीट पर विरासत की रार पड़ी है. उनके उत्तराधिकार को लेकर परिवार में सियासी घमासान शुरू हो चुका है. दिवंगत मंत्री हाजी रियाज अहमद के बेटे को सपा से टिकट न मिलने पर बागी बेटे को बसपा ने टिकट दिया है. वहीं दूसरी ओर दिवंगत मंत्री के साले शान-ए-अली ने भी विरासत सीट को अपना उत्तराधिकारी मान कर कांग्रेस से ताल ठोंक दिया है.


दामाद का दावा
दिवंगत पूर्व मंत्री हाजी रियाज अहमद की विरासत सीट पर सियासी घमासान के बीच मंत्री के दामाद मोहम्मद आरिफ ने सपा को समर्थन दे दिया है. उन्होंने दर्जनों दावेदार व सैकड़ो समर्थकों के साथ सपा उम्मीदवार डाक्टर शैलेन्द्र गंगवार को समर्थन दिया. इस दौरान दामाद ने प्रेस वार्ता में कहा कि हाजी रियाज अहमद की राजनैतिक विरासत का हकदार मैं हूं. इसलिए मैं पार्टी संगठन के शीर्ष नेतृत्व का सम्मान करते हुए समाजवादी विचारधारा को जिले में आगे बढ़ाने का काम करूंगा. 


समाजवादी विचारधारा
दामाद मो. आरिफ ने कहा कि चारों सीट जितवा कर सपा प्रमुख अखिलेश के सामने पेश कर उन्हें मुख्यमंत्री बनाने का काम करूंगा. हाजी रियाज अहमद समाजवादी विचारधारा के नेता रहे हैं. उनकी बसपा मानसिकता कभी रही ही नहीं. उनके बेटे शान-ए-अली जिन्होंने अभी राजनीति में कदम रखा है. बेटे को अपने बालिद के स्थान पर फोटो लगाने का हक है. लेकिन किसी पार्टी विशेष से हाजी रियाज अहमद का कोई लेना देना नहीं है. वे समाजवादी विचारधारा के व्यक्तित्व रहे और उन्हीं के आदर्श पर आज हम सब समर्थंक चल रहे हैं.


सपा को समर्थन
दिवंगत हो चुके मंत्री के दामाद मोहम्मद आरिफ ने बताया कि हाजी रियाज अहमद की राजनैतिक विरासत का जया नसी मैं हूं. ये मैंने एक सच्चे समाजवादी होने के नाते सभी दावेदारों और समर्थकों के साथ सपा प्रत्याशियों को समर्थन देकर साबित किया है. मैं उनका सच्चा समर्थक हूं. उनका बेटा उनके नाम चेहरे का सहारा लेकर भले ही बसपा में शामिल होकर चुनाव लड़े लेकिन मैं जानता हूं हाजी रियाज अहमद सपा मानसिकता के नेता थे.


बेटे ने कही ये बात
पूर्व कैबिनेट मंत्री हाजी रियायाज अहमद के बेटे शान-ए-अली ने कहा कि सपा में 19 हो या 29 सभी सपा के समर्थक आज इतिहास के चेहरे पर चुनाव लड़ेंगे. समाजवादी कुनबा का लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में 2022 में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी बनेंगे. अगर हाजी रियाज अहमद का चेहरा पूरे यूपी में राजनीति के लिए जाना जाता है. उनके चेहरे पर कोई चुनाव लड़ना चाहिए तो उससे उन्हें कोई एतराज नहीं है.


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: जनचौपाल में पीएम मोदी ने अखिलेश यादव पर जमकर साधा निशाना, कहा- कुछ लोग कितनी ही राजनीति कर लें लेकिन..


UP Election 2022: पहले चरण के चुनाव से पहले आज सहारनपुर दौरे पर रहेंगे असदुद्दीन ओवैसी, ये होगा कार्यक्रम