UP Election 2022: सात फरवरी को बिजनौर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, प्रशासन ने की ये तैयारी
UP Elections: बिजनौर में पीएम मोदी की एक चुनावी सभा होनी है. अपने दौरे में पीएम मोदी वर्धमान कालेज में एक जनसभा को संबोधित करने पहुचेंगे. इसके ये जनसभा फिजिकल और वर्चुअल भी होगी.
UP Assembly Election 2022: बिजनौर में पीएम नरेंद्र मोदी की एक चुनावी सभा होनी है. अपने दौरे में पीएम मोदी वर्धमान कालेज में जनसभा को संबोधित करने पहुचेंगे. इस दौरान कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए पीएम एक हजार बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. वर्धमान कालेज में हेलीपैड बनाने के काम को शुरू कर दिया गया है. पीएम मोदी के दौरे को लेकर बीजेपी नेताओं ने सभा स्थल का जायजा लिया. वहीं जिला प्रशासन ने भी आज सभा स्थल का जायजा लिया है.
गृहमंत्री और पीएम की सभा
बिजनौर जिले में दूसरे चरण के दौरान मतदान होना है. तो वहीं बीजेपी ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. वहीं कल बिजनौर के चांदपुर विधानसभा में गृहमंत्री अमित शाह का भी एक चुनावी कार्यक्रम होना है. जबकि परसों यानी सात फरवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी एक चुनावी कार्यक्रम होना है.
पीएम का क्या है कार्यक्रम
पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर जिले के डीएम-एसपी सहित तमाम पुलिस प्रशासन के अफसर अलर्ट हो गए हैं. तो वहीं डीएम और एसपी ने पीएम मोदी के सभा स्थल वर्धमान कालेज का जायजा लिया है. पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दी गयी है. बिजनौर विधानसभा में जहां पीएम मोदी फिजिकल तरीके से भाषण देंगे तो वहीं आसपास के कई जिलों की 18 विधानसभाओं में पीएम मोदी वर्चुअल तरीके से कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. साथ ही साथ 75 मंडलों में पीएम मोदी वर्चुअल भाषण देंगे.
पुख्ता रहेगी सुरक्षा
वहीं पीएम मोदी की सुरक्षा की बात अगर की जाए तो सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे. पुलिस के साथ साथ एसपीजी की व्यवस्था रहेगी. तो वहीं चार IPS तैनात रहेंगे. इसके अलावा नौ ASP भी तैनात किए जाएंगे. पीएम के सभा स्थल पर भारी संख्या में पुलिस, दरोगा, इंस्पेक्टर सहित जवान तैनात किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें-
UP Election 2022: कानपुर में चुनावों के बीच चर्चा में आया 'भड़काऊ पर्चा', लोगों से पूछे गए ये सवाल