UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में पहले चरण के मतदान से पहले पीएम मोदी ने आज वर्चुअल जनचौपाल के माध्म से मतदाताओं से संवाद किया. पीएम मोदी ने जनचौपाल के माध्यम से मथुरा, आगरा और बुलंदशहर के मतदाताओं से संवाद किया. इस दौरान उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. पीएम ने कहा, "यूपी के लोगों ने दो टूक कह दिया है कि धन-दौलत, बाहुबल, जातिवाद, संप्रदायवाद के दम पर भले कुछ लोग कितनी ही राजनीति कर लें लेकिन वो जनता का प्यार नहीं पा सकते." 


बुलंद थे हौसले
पीएम मोदी ने पूर्व की सपा सरकार पर कहा कि जो पहले सरकार में थे उन्हें ना तो आप लोगों की आस्था से मतलब रहा है और न आप लोगों की जरूरतों से. उनका सिर्फ एक ही एजेंडा रहा है- यूपी को लूटो. उन्हें यूपी के विकास से कोई वास्ता नहीं हैं उन्हें बस सरकार बनाने से मतलब रहा है. पीएम ने सपा सरकार ने दौरान अपराध को लेकर भी आलोचना की. उन्होंने कहा, "पिछली सरकार में अपराधियों के हौसले इतने बुलन्द थे. उस दौरान हाइवे पर गाड़ी रोक कर गाड़ियों से लूट पाट की जाती थी. बीच हाइवे पर ही महिलाओं, बेटियों के साथ क्या होता था बुलंदशहर के लोग ये अच्छी तरह जानते हैं. तब उत्तर प्रदेश में घरों-दुकानों पर अवैध कब्जे होना आम बात थी."


भ्रष्टाचार और पलायन पर सवाल
पीएम मोदी ने सपा सरकार ने दौरान पलायन को लेकर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि लोग अपना घर छोड़कर पलायन को मजबूर होते थे. आगरा के दंगों में आरोपियों के सिर पर किसका हाथ था, ये आप भलीभांति जानते हैं. पहले की सरकारे भय निर्माण में जुटी थी, भय निर्माण करना उनका काम था. हम भविष्य का निर्माण कर रहें हैं. आज यूपी में बहनें-बेटियां खुले दिल से कह रही कह रही हैं कि पहले हमें घर से निकलने में डर लगता था. अब बीजेपी राज में अपराधी थर-थर कांपते हैं. पहले की सरकारों का एक और पसंदीदा खेल होता था. वो तिजोरियों को भरने का खेल, सब मिलकर खेलते थे, मिलकर खाते थे.


ये भी पढ़ें-


Lata Mangeshkar Death: पीएम मोदी ने 'स्वर कोकिला' लता मंगेशकर के निधन पर जताया दुख, कहा- मैं भारी मन से..


UP MLC Election: जेल में बंद माफिया डॉन बृजेश सिंह फिर लड़ेंगे विधान परिषद का चुनाव, इतने लोगों ने खरीदा है नामांकन फार्म