UP Assembly Election 2022: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) की रैली में आज भीड़ बेकाबू हो गई. प्रसपा की रैली के बाद कंबल बांटे जाने थे लेकिन बेकाबू भीड़ ने कंबल लूट लिए. भारी अव्यवस्था के बीच कई महिलाएं गिर गई और उन्हें चोटें भी आई हैं. बाद में पुलिस ने भारी मशक्कत के बाद स्थिति को संभाला. रैली में कंबल के लिए बेकाबू भीड़ से कोरोना संक्रमण की गाइडलाइन को लेकर भी सवाल खड़े हुए हैं.
कंबल के लिए जुटी भीड़
मामला थाना जानी क्षेत्र का है, जहां प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित जानी ने जन संकल्प रैली का आयोजन किया था. इस रैली में कंबल वितरण के नाम पर लोगों की भीड़ को बुला लिया गया. रैली के बाद जब कम्बल वितरण का नंबर आया तो भीड़ बेकाबू हो गई. लोग कंबल लेने के लिए एक ही बार टूट पड़े. करीब एक घंटे तक लूटपाट का सिलसिला चलता रहा. कम्बल पाने की आस में महिलाएं भी भीड़ में घुस गई और बेकाबू भीड़ में दब गई. भीड़ के बेकाबू होने के कारण कई महिलाओं को चोटें भी आई हैं. कुछ के कुंडल खींच लिए गए तो कुछ बदहवास हो गई हैं.
पुलिस ने किया नियंत्रण
रैली में कंबल के लिए बेकाबू भीड़ की स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने मोर्चा संभाला और बाद में हल्का बल प्रयोग भी किया गया. पुलिस ने भारी मशक्कत के बाद भीड़ पर काबू किया. लेकिन सवाल कोरोना संक्रमण के दौरान कंबल के नाम पर जुटाई गई भीड़ में कोरोना संक्रमण को लेकर उठ रहे हैं. ये आयोजन महामारी को दावत दे रहे हैं. अगर बेकाबू भीड़ और भारी अव्यवस्था के चलते अगर किसी की मौत हो जाती तो उसका जिम्मेदार कौन होता है.
ये भी पढ़ें-
UP Election 2022: अखिलेश यादव का दावा- हर रात सपने में आते हैं भगवान श्री कृष्ण और कहते हैं....