(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Election 2022: सोशल मीडिया के दौर में भी आजम खान के पास नहीं है एकाउंट, जानें कितनी है पूरी संपत्ति
UP Election: रामपुर शहर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद आजम खान ने सीतापुर जेल से ही अपना नामांकन भर दिया है. इस दौरान उन्होंने चुनाव आयोग को शपथ पत्र में जानकारी दी है.
UP Assembly Election 2022: रामपुर शहर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद आजम खान ने सीतापुर जेल से ही सपा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन भरा है. आजम खान अभी रामपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद हैं. लेकिन वह विधानसभा का चुनाव जेल में रह कर ही लड़ रहे हैं. आजम खान ने चुनाव आयोग को जो शपथ पत्र दिया है उसके मुताबिक उनकी उम्र लगभग 73 वर्ष है. सोशल मीडिया पर उनका कोई खाता नहीं है और नहीं ही कोई ईमेल अकाउंट वह चलाते हैं.
क्या है संपत्ति
आजम खान नामांकन के दौरान शपथ पत्र में बैंक खातों के बारे में जानकारी दी है. आजम खान के नाम पर चार बैंक अकाउंट हैं. जिसमें लगभग 99 लाख रुपए जमा हैं. वहीं उनकी पत्नी तंजीम फातिमा के नाम में सात बैंक अकाउंट हैं. जिसमें लगभग एक करोड़ 35 लाख रुपए जमा हैं. कैश इन हैंड की बात करें तो आजम खान के पास 12,350 रूपए कैश हैं. जबकि उनकी पत्नी तंजीन फातिमा के पास 23,000 रूपए कैश हैं. आजम खान के पास लगभग 51 लाख रुपये की कीमत की एक कार है. उनके पास एक रिवाल्वर है, जिसकी कीमत लगभग 30,000 रूपए है. इसके अलावा एक राइफल है जिसकी कीमत लगभग 20,000 रूपए है. वो आजम खान रखते हैं.
क्या है पत्नी की संपत्ति
आजम खान के ऊपर लगभग 87 मामले अभी अदालतों में विचाराधीन हैं. इसके अलावा उन पर कुछ मामले जौहर विश्वविधालय से सम्बंधित भी हैं. वहीं उनकी पत्नी तंजीन फातिमा की बात करें तो उनके पास भी एक कार है और एक रिवाल्वर है. साथ ही लगभग आठ लाख 80 हजार के सोने के गहने तंजीन फातिमा के पास हैं. तंजीम फातिमा के रिवाल्वर की कीमत लगभग 30 हजार रूपये और उनकी कार की कीमत लगभग 70 हजार रुपये बताई गई है. इसके अलावा आजम खान के पास रामपुर में एक आवास है और एक मकान उनके पास नई दिल्ली में भी है. इसके अलावा आजम खान ने रामपुर में एक विश्वविद्यालय की स्थापना की है. जो लगभग 330 एकड़ जमीन में फैला हुआ है. इसका नाम मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय है जो अक्सर सुर्खियों में बना रहता है.
किससे है मुकाबला
आजम खान के पास लगभग एक करोड़ पचास लाख 54 हजार की संपत्ति है. तो वहीं उनकी पत्नी तंजीन फातिमा के पास एक करोड़ 43 लाख 67 हजार रुपये की संपत्ति है. आजम खान रामपुर विधानसभा सीट से 9 बार विधायक रह चुके हैं. अभी वह रामपुर से लोकसभा के सांसद हैं और पिछले दो साल से सीतापुर जेल में बंद हैं. आजम खान ने विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. सपा ने उन्हें रामपुर शहर सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है. जहां उनका मुकाबला बीजेपी के उम्मीदवार आकाश सक्सेना और कांग्रेस प्रत्याशी नवाब काजिम अली खान उर्फ नवेद मियां से होने वाला है. इस बार रामपुर शहर की इस विधानसभा सीट पर मुकाबला सपा, बीजेपी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय माना जा रहा है. यहां 14 फरवरी को मतदान होना है और नतीजे 10 मार्च को आएंगे.
ये भी पढ़ें-
UP Election 2022: 'बीजेपी सरकार ने सिर्फ वोट के लिए वापस लिया कृषि कानून', अखिलेश यादव का आरोप