UP Assembly Election 2022: रामपुर की स्वार विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान को प्रत्याशी घोषित कर दिया है. अब तक अब्दुल्लाह आजम चुनाव लड़ने के सवाल पर कह रहे थे कि जो पार्टी का फैसला होगा मैं वही करूंगा. प्रत्याशी घोषित होने के बाद अब्दुल्लाह आजम का कहना है कि कुछ अधिकारी हैं जो मुरादाबाद में बैठकर रामपुर का चुनाव लड़ा रहे हैं. वही तय कर रहे हैं कि कौन प्रत्याशी कहां से चुनाव लड़े. उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में एक पार्टी यहां से जीत नहीं सकी तो हम पर इतने बहुत से मुकदमे लगा दिए. हमारे परिवार को बर्बाद करने की कोशिश की गई. यह जो प्रथा शुरू हुई है, यह ठीक नहीं है. उन्होंने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा की एक बार फिर स्वार सीट से वही जीत हासिल करेंगे.


कांग्रेस प्रत्याशी ने कही ये बात
रामपुर शहर विधानसभा सीट पर इस बार चुनावी मुकाबला रोचक होने जा रहा है. यहां सपा ने पिछले दो साल से सीतापुर जेल में बंद है सपा सांसद आजम खान को विधानसभा का प्रत्याशी बनाया है. वहीं कांग्रेस पार्टी ने नवाब काजिम अली खान उर्फ नवेद मियां को अपना उम्मीदवार बनाया है. आजम खान और नवाब परिवार के बीच पुरानी राजनीतिक रंजिश चली आ रही है. आजम खान हर चुनाव में नवाबों पर निशाना साधते रहे हैं.


वह इस सीट से नौ बार विधायक रह चुके हैं. वहीं पहली बार नवाब परिवार से इस सीट पर विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए नवाब काजिम अली खान उर्फ नवेद मियां चुनावी मैदान में उतर चुके हैं. नावेद मियां ने एबीपी न्यूज से कहा है कि पिछले 45 सालों से इस सीट पर आजम खान विधायक बनते रहे हैं. उन्होंने विकास कार्य नहीं कराए इसलिए अब अगर जनता उनको जीत दिलाती है तो वह रामपुर के विकास के लिए काम करेंगे. 


स्वारा सीट पर भी रोचक मुकाबला
रामपुर के स्वार विधानसभा सीट से एनडीए गठबंधन से अपना दल के प्रत्याशी नवाब हैदर अली खान उर्फ हमजा मियां घोषित हुए हैं. जिन का मुकाबला आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आजम से होने जा रहा है. सपा ने अब्दुल्लाह आजम को स्वार विधानसभा सीट से अपना प्रत्याशी घोषित किया है. 2017 के विधानसभा चुनाव में अब्दुल्लाह आजम ने नवाब हैदर अली उर्फ हमजा मियां के पिता नवाब काजिम अली उर्फ नवेद मियां को हराया था. अब एक बार फिर नवाब खानदान के चश्मा चिराग नवाब हैदर अली खान और आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम के बीच चुनावी मैदान में जंग होने वाली है.


नवाब हैदर ने कही ये बात
नवाब हैदर अली खान ने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा कि स्वार सीट पर मेरे मुद्दे हैं विकास. मैं विकास कार्य कर आऊंगा और जिन से मेरा मुकाबला है वह बिना सत्ता के कुछ नहीं करा पाते हैं. उन्होंने झूठे दस्तावेजों के आधार पर पिछला चुनाव लड़ा था. जिसे हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया था. पिछली बार 2017 के चुनाव में अब्दुल्लाह आजम को पुलिस और प्रशासन ने जिता दिया था. इस बार ऐसा नहीं होगा और वह हमारे मुकाबले में कहीं नहीं हैं. हमारी एकतरफा जीत होने वाली है. हम गुंडई करते नहीं हैं और इस सरकार में किसी की गुंडई हुई नहीं है, इस बार निष्पक्ष चुनाव होगा. हम अब्दुल्लाह आजम की फिल्म ही नहीं लगने देंगे. अब अब्दुल्लाह आजम जेल जाने की तैयारी करें. इन्होंने जाल साजी की है. जब मुलायम सिंह यादव की बहू बीजेपी में जा सकती है तो इसी तरह मैं बीजेपी गठबंधन से चुनाव लड़ रहा हूँ. मेरे पिता कांग्रेस से चुनाव लड़ रहे हैं ये वैचारिक आजादी है.


ये भी पढ़ें-


Balia: नाबालिग के अपहरण मामले में बलिया पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 3 महिला समेत 5 आरोपी गिरफ्तार


UP Election 2022: मेरठ में सपा प्रत्याशी के वायरल वीडियो से हुआ बवाल, समुदाय को लेकर कही है ये बात