UP Assembly Election 2022: यूपीए सरकार में मंत्री रहे आरपीएन सिंह के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा है. आरपीएन सिंह यूपी में पूर्वांचल के पडरौना के रहने वाले हैं और वहां से तीन बार विधायक भी रह चुके हैं. दिलचस्प बात ये है कि कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में आरपीएन सिंह का भी नाम था. हालांकि इन्हीं खबरों के साथ आरपीएन सिंह अपने एक पुराने ट्वीट को लेकर भी चर्चा में हैं. 


क्या है मामला
यूपीए सरकार में मंत्री रहे आरपीएन सिंह की आज बीजेपी में शामिल होने की चर्चा है. लेकिन इसी चर्चा के बीच उनका वर्तमान में असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्व शर्मा पर किया गया एक पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है. दरअसल पूर्व कांग्रेस नेता और वर्तामान में असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्व शर्मा ने राहुल गांधी की तस्वीर ट्विटर पर शेयर करते हुए राहुल गांधी पर निशाना साधा था. जिसपर आरपीएन सिंह ने जवाब देते हुए कहा था कि आप की तरह मैं भी यूपी से चार बार निर्वाचित हुआ हूं. लेकिन अंतर ये है कि मैं एक पार्टी और विचारधारा के प्रति वफादारी में विश्वास रखता हूं. 



कैसा रहा है राजनीतिक कैरियर
बता दें कि यूपी चुनाव को लेकर टिकट के लिए कई दिग्गज नेता दल बदल कर दूसरे दल में टिकट पाने के आसार से जा रहे हैं. अब आरपीएन सिंह के बीजेपी में आने की चर्चा है. आरपीएन सिंह 1996, 2002 और 2007 में तीन बार कांग्रेस पार्टी से विधायक भी रह चुके हैं. आरपीएन सिंह 4 बार लोकसभा चुनाव में अपना भाग्य आजमा चुके हैं लेकिन सफलता सिर्फ एक बार मिली है. वे 2009 में कुशीनगर से सांसद बने थे. 


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: बिकरू कांड में जेल में बंद खुशी दुबे की मां के इस बयान ने सबको चौंकाया, राजनीति और गरमाई


UP Election: असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने जारी की उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट, जानें- किसे दिया टिकट?