UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के खिलाफ सपा गठबंधन कड़ी टक्कर देने की तैयारी कर रहा है. समाजवादी पार्टी ने इस चुनाव के लिए छोटे दलों का गठबंधन कर बीजेपी को घेरने की पूरी कोशिश कर रही है. इस चुनाव के लिए सपा के अब तक 198 उम्मीदवारों की घोषणा हो चुकी है.
अखिलेश यादव की सीट
सपा प्रमुख अखिलेश यादव के चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी गई. अखिलेश यादव को मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया. इस सूची में पहले और दूसरे चरण के लगभग सभी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई थी. इस दौरान पार्टी द्वारा जातिगत समीकरण का पूरा ध्यान रखा गया है.
सपा उम्मीदवारों की पहली सूची
समाजवादी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में 159 नामों घोषणा की थी. जिसमें पार्टी ने मुस्लिम-यादव समीकरण का पूरा ध्यान रखा था. पार्टी ने पहली सूची में 31 मुस्लिमों को टिकट दिया था. वहीं पार्टी ने 20 यादव प्रत्याशी मैदान में उतारे थे. इसके साथ-साथ सपा ने ओबीसी वोटों पर भी सेंध मारी करने का ध्यान रखा है. पार्टी ने 20 यादवों समेत कुल 66 ओबीसी प्रत्याशियों को टिकट दिया है. हालांकि पार्टी ने पहली सूची में केवल 11 महिलाओं को टिकट दिया.
जाति समीकरण
सपा प्रत्याशियों की पहली सूची को वर्ग के हिसाब से देखा जाए तब भी वह संतुलित नजर आती है. पार्टी ने 32 दलित, 31 मुस्लिम, 11 ब्राम्हण, 9 वैश्य, 5 ठाकुर और 3 सिख प्रत्याशियों को टिकट दिया है. इस सूची में अखिलेश यादव ने बसपा से आए तीन, कांग्रेस और भाजपा से आए दो-दो नेताओं को टिकट दिया था.
दूसरी सूची
समाजवादी पार्टी ने अपनी दूसरी सूची में 39 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की थी. इस सूची में पार्टी ने प्रतापगढ़, इटावा, प्रयागराज, अमेठी और रायबरेली की विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की थी. सपा ने इस सूची में खनन घोटाले के आरोपी गायत्री प्रजापति की पत्नी महाराजी प्रजापति को टिकट दिया. सपा ने पवन पांडे को अयोध्या विधानसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया. जबकि पार्टी ने राजा भैया की कुंडा सीट से गुलशन यादव को भी अपना उम्मीदवार बनाया है.
कब आएंगे परिणाम
बता दें कि यूपी में सात चरणों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. पहले चरण के लिए 14 जनवरी से ही नामांकन प्रक्रिया शुरु हो गई थी. वहीं 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान होना है. जबकि विधानसभा चुनावों का परिणाम 10 मार्च को आएगा.