UP Election 2022: 'आने वाला समय समाजवादी पार्टी का होगा', पूर्व मंत्री का बीजेपी सरकार पर निशाना
UP Election: आजमगढ़ जिले के रानी की सराय में सपा लाओ प्रदेश बचाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें सपा नेता और पूर्व मंत्री राम अचल राजभर ने साधा बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
![UP Election 2022: 'आने वाला समय समाजवादी पार्टी का होगा', पूर्व मंत्री का बीजेपी सरकार पर निशाना Uttar Pradesh Assembly Election 2022 Samajwadi Party Leader Ram Achal Rajbhar on BJP ANN UP Election 2022: 'आने वाला समय समाजवादी पार्टी का होगा', पूर्व मंत्री का बीजेपी सरकार पर निशाना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/04/ec1323e757921182689a9b0bd29a02e0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Assembly Election 2022: आजमगढ़ जिले के रानी की सराय में सपा लाओ प्रदेश बचाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री राम अचल राजभर उपस्थित रहे. सामाजिक भाईचारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री राम अचल राजभर ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से जिले के लोगों को संदेश देना चाहता हूं कि आने वाला समय समाजवादी पार्टी का होगा.
नहीं पूरे हुए एक भी वादे
पूर्व मंत्री राम अचल राजभर ने आजमगढ़ जिले में कार्यक्रम के दौरान बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिस तरह से सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को रथयात्राओं में भारी समर्थन मिल रहा है उससे यह बात तय है, लोगों में केन्द्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार को लेकर काफी गुस्सा है. इन सरकारों ने जनता से जो भी वादे किए थे एक भी वादे पूरे नहीं किए हैं. यही कारण है कि प्रदेश की जनता मजबूत विकल्प की तलाश में है और प्रदेश में समाजवादी पार्टी मजबूत विकल्प बनकर उभर रही है. सपा नेता राम अचल राजभर का कहाना था कि आने वाला समय सपा का होगा.
केंद्र व राज्य सरकार झूठी
सपा नेता राजभर ने कहा कि प्रदेश व केन्द्र की सरकार झृठ का पुलिंदा है. यह सरकार चुनाव के समय धार्मिक उन्माद पैदा कर हिंदू व मुसलमानों को आपस में लड़ाकर कुर्सी लेना चाहती है. ऐसे में मजबूत विकल्प के रूप में सपा है. सपा नेता ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार भले बुलडोजर चला रही है पर वाराणसी, जौनपुर व चंदौली में सरकार का यह बुलडोजर नहीं चल रहा है. सरकार को चाहिए कि टॉपटेन अपराधियों की सूची जारी कर दे.
ये भी पढ़ें-
सीएम योगी ने भरण-पोषण भत्ते की पहली किश्त जारी की, कहा- अगले चार महीने तक मिलता रहेगा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)