UP Assembly Election 2022: आम आदमी पार्टी के सांसद और यूपी प्रभारी संजय सिंह ने कहा की चुनाव में हार के डर से भाजपा कोरोना का हव्वा खड़ा कर रही है. उन्होंने कहा कि यूपी में आम आदमी पार्टी सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. अब किसी पार्टी से यूपी में गठबंधन नहीं होगा. अखिलेश यादव से उनकी मुलाकात ज़रूर हुई थी लेकिन गठबंधन पर बात आगे बढ़ी नहीं. इसलिए अब हम सभी 403 सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े करने जा रहे हैं. संजय सिंह ने कहा अब फाइनल हो चुका है की आम आदमी पार्टी का अब किसी भी अन्य दल से यूपी में गठबंधन नहीं होने वाला है हम अकेले दम पर चुनाव लड़ेगे.

क्यों देर से हुई कार्यवाई
आप नेता संजय सिंह ने कारोबारी के यहाँ पड़े आयकर के छापे पर सपा भाजपा को घेरा. उन्होंने इतने बड़े धन की बरामदगी पर सवाल किए कि अब तक कार्यवाई क्यूँ नहीं हुई थी. कोरोना के बावजूद नेताओं की रैलियों पर उन्होंने कहा की मोदी योगी पहले अपनी रैलियां और कार्यक्रम बंद करें. इसके बाद विपक्ष से कहें जब जनता से आप अपेक्षा रखते हैं तो खुद भी उसका पालन करें. उन्होंने कहा की चुनाव में हार के डर से भाजपा कोरोना का हव्वा खड़ा कर रही है. उन्होंने कहा की मेडिकल एक्सपर्ट की सलाह का पालन होना चाहिए. नेताओं की रैलियों में कोरोना गाईड लाईन का पालन करना सरकार की ज़िम्मेदारी है.

चुनाव आयोग का बयान
बता दें कि पिछले दिनों इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक निर्णय में कहा था कि प्रधानमंत्री और चुनाव आयोग को चुनाव टालने पर विचार करना चाहिए. जिसके बाद चुनाव आयोग द्वारा प्रेस कांफ्रेस कर कहा गया कि हम यूपी के दौरे के बाद चुनाव टालने से संबंधित कोई निर्णय लेंगे. वहीं यूपी सहीत कई राज्यों में कोरोना के नए वेरिएंट से संबंधित मामले लगातार बढ़ रहे हैं. 


ये भी पढ़ें-


Muzaffarnagar News: मादक पदार्थ ले जा रही गाड़ी को पुलिस ने पकड़ा, एसएसपी ने की टीम को इनाम देने की घोषणा


UP Election 2022: मैराथन दौड़ में पुरस्कार को लेकर बवाल, कोरोना गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां