UP Assembly Election 2022: सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर ने मोदीनगर में कश्यप समाज के सम्मेलन में बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. ओपी राजभर ने कश्यप समाज को संबोधित करते हुए बीजेपी को बहुत ही झूठी पार्टी बताया. इस रैली के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी खूब निशाना साधा. 



बीजेपी को बताया झूठी पार्टी
गाजियाबाद के मोदीनगर में कश्यप समाज के सम्मेलन में सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे. सम्मेलन में उन्होंने कश्यप समाज को संबोधित करते हुए कहा की बीजेपी झूठी पार्टी है, इसके सारे वादे झूठे हैं. बीजेपी पिछड़ों की हितैषी नहीं है. ओपी राजभर यहीं नहीं रुके, उन्होंने काशी विश्वनाथ कॉरीडोर के उद्घाटन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नरेंद्र मोदी पर भी चुटकी ली. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चुनाव से पहले ही पैदल कर दिया है. उन्होंने समाज के लोगों से कहा कि समय है बदलाव का और आपको इस बार बीजेपी को उत्तर प्रदेश से बाहर करना है. आपको समाजवादी पार्टी की सरकार को फिर से बनवानी है.







मिलेंगी मुफ्त सेवाएं
सुभासपा अध्यक्ष ने समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर गरीबों को दी जाने वाली सुविधाओं का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि यदि आप ऐसा करते हैं तो पूरे राज्य में गरीबों को बिजली मुफ्त में दी जाएगी. इसके अलावा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं भी प्रदेशवासियों को मुफ्त दी जाएंगी. महिलाओं को पंद्रह सौ रुपए की पेंशन दी जाएगी. हमारी सरकार बनने पर पूरे 5 साल गरीबों को राशन मुफ्त दिया जाएगा. बता दें कि ओपी राजभर की पार्टी का सुभासपा का उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन हुआ है. इसी गठबंधन का हिस्सा रालोद भी है.


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: अमेठी समेत तीन सीटों पर BSP ने किया उम्मीदवारों के नाम का एलान, जानें- किसे मिला टिकट


यूपी में नाइट कर्फ्यू को लेकर वरुण गांधी ने कसा तंज, बोले- दिन में रैलियों में लाखों लोगों को बुलाना...