Uttar Pradesh Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज होती जा रही है. शनिवार को मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने प्रेस कांफ्रेंस कर सात चरणों में विधानसभा चुनाव कराने की घोषणा कर दी. दूसरे चरण के दौरान यूपी की 55 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है.
21 जनवरी से होगा नामांकन
दूसरे चरण के अंतर्गत 55 विधानसभा सीटों के चुनाव के लिए 21 जनवरी से नामांकन दाखिल किया जा सकेगा. उम्मीदवार 28 जनवरी तक अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे. वहीं उम्मीदवारों के नामांकन फार्म की जांच 29 जनवरी तक होगी और उम्मीदवारों के पास 31 जनवरी तक नामांकन वापस लेने का समय होगा. इन सभी 55 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को वोट डाले जाएंगे.
दूसरे चरण में किन जिलों में होगी वोटिंग
इस चरण में सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदाऊं, शाहजहांपुर में मतदान होगा.
इन 55 सीटों पर होगा मतदान
दूसरे चरण के दौरान नौ जिलों की मुरादाबाद रूलर, मुरादाबाद नगर, कुन्दरकी, बिलारी, चंदौसी, असमोली, संभल, सुआर, चमरुआ, बिलासपुर, रामपुर, मिलक, धनेरा, नौगाव सादत, बेहट, नाकुर, सहारनपुर नगर, सहारनपुर, देवबंद, रामपुर-मनिहरण, गंगोह, नाजिबाबाद, नगीना, बरहापुर, धामपुर, नेहटौर, बिजनौर, चांदपुर, नूरपुर, कांठ, ठाकुरद्वारा, अमरोहा, हसनपुर, गुन्नौर, बिसौली, सहसवान, बिलसी, बदायूं, शेखपुर, दातागंज, बहेरी, मीरगंज, भोजीपुरा, नवाबगंज, फरीदपुर, बिथारी चैनपुर, ओनला, कतरा, जलालबादतिहार, पोवायण, शाहजहांपुर और ददरौल विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे.
ये भी पढ़ें-
UP Election 2022: आईपीएस की नौकरी छोड़ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुरीद हुए कानपुर के पुलिस कमिश्नर