UP Election 2022: आजमगढ़ में अखिलेश यादव का CM Yogi पर तंज, कहा- "जो लोग गर्मी निकाल रहे थे वे..."
UP Elections: यूपी में अंतिम चरण के प्रचार के दौरान समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने आज अपने संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ (Azamgarh) में रैली को संबोधित किया.
UP Assembly Election 2022: यूपी में अंतिम चरण का चुनाव प्रचार चरम पर है. इस दौरान समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने आज अपने संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ (Azamgarh) में एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सीएम योगी (CM Yogi) के गर्मी निकालने वाले बयान पर तंज कसा. अखिलेश ने कहा, "जो लोग गर्मी निकाल रहे थे वे छह चरणों में ही ठंडे पड़ गए हैं, उनके घरों से झंडे उतार लिए गए हैं."
बीजेपी पर निशाना
पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने आज आजमगढ़ में जनसभा के दौरान बीजेपी और सीएम योगी को जमकर निशाने पर लिया. पूर्व सीएम ने कहा, "छठे चरण में ही समाजवादी पार्टी ने छक्के छुड़ा दिए हैं. ये बाबा मुख्यमंत्री को छह चरणों के मतदान के बाद नींद नहीं आ रही है. पांच साल तक बीजेपी सरकार में युवाओं को इंतजार करना पड़ा. कोई नौकरी रोजगार नहीं मिला, सभी संस्थाओं को बीजेपी ने बेच दिया है." उन्होंने कहा, "मुझे लगता है बीजेपी को पूर्वांचल की जनता इस बार सात समुद्र पार फेंक देगी. सात समुंद्र पार समझ गए न, जहां उनके दोस्त चले गए हैं सात समुद्र पार."
किसानों पर क्या बोले
अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, "बीजेपी कहती है कि वो दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है. लेकिन हम और आप लोगों ने देखा, ये डबल इंजन की सरकार और इसके नेता लगातार झुठ बोलने का काम कर रहे हैं. न केवल इन्होंने झूठ बोला है बल्कि हमारे किसानों को ये कह कर ठगा कि हमारी सरकार बन जाएगी. तो हम किसानों की आय दोगुनी करने का काम करेंगे. बताओ किसान भाईयों क्या बीजेपी ने हमारी किसी किसान की आय दोगुनी कर पाई. न आय दोगुनी हुई और जिस तरह से महंगाई बढ़ी है, आज डीजल-प्रेट्रोल की कीमत बढ़ती चली जा रही है."
ये भी पढ़ें-