UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कल सातवें और अंतिम चरण (Seventh Phase Voting) के दौरान नौ जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी. इन सभी विधानसभा सीटों पर शनिवार शाम को ही प्रचार बंद हो गया था. इन सभी सीटों पर कल सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोटिंग होगी. 


कहां कहां होगी वोटिंग
कल यूपी के नौ जिले आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही और सोनभद्र में वोट डाले जाएंगे. इन जिलों की अतरौलिया, गोपालपुर, सगड़ी, मुबारकपुर, आजमगढ़, निजामाबाद, फूलपुर-पवई, दीदारगंज, लालगंज, मेहनगर, मधुबन, घोसी, मुहम्मदाबाद-गोहना, मऊ, बदलापुर, शाहगंज, जौनपुर, मल्हनी, मुंगरा बादशाहपुर, मछलीशहर, मड़ियाहू, जफराबाद, केराकत, जखनियां, सैदपुर, गाजीपुर, जंगीपुर, जहूराबाद, जमानिया, मुगलसराय, सकलडीहा, सैयदराजा, चकिया, पिण्ड्रा, अजगरा, शिवपुर, रोहनिया, वाराणसी उत्तर, वाराणसी दक्षिण, वाराणसी कैन्टोनमेंट, सेवापुरी, भदोही, ज्ञानपुर, औराई, छानबे, मिर्जापुर, मझवां, चुनार,मड़िहान, घोरावल, रावटसगंज, ओबरा और दुद्धी विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी.


पिछले बार का रिजल्ट
इनमें से सैदपुर, चकिया, अजगरा, औराई, छानबे और ओबरा विधानसभा की आरक्षित सीटें हैं. इन 54 सीटों में से बीजेपी को 2019 में 29 विधानसभा सीट मिली थी. जबकि 11 सीटें सपा ने, छह सीटें बसपा ने, तीन सीटें सुभासपा ने और निषाद पार्टी ने एक सीट जीती थी. हालांकि तब निषाद पार्टी ने अकेले चुनाव लड़ा था. इस बार वो बीजेपी गठबंधन का हिस्सा है. वहीं पिछली बार बीजेपी गठबंधन का हिस्सा रही ओपी राजभर की सुभाषपा इस बार सपा गठबंधन के साथ है. वहीं कल ओपी राजभर की जहूराबाद सीट पर भी वोटिंग होगी. 





किन मंत्रियों के भाग्य का होगा फैसला
अंतिम चरण के चुनाव में बीजेपी के कई मंत्रियों की साख दाव पर होगी. इनमें पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री अनिल राजभर वाराणसी के शिवपुर, स्टांप और निबंधन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल वाराणसी उत्तर, पर्यटन और संस्कृति मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नीलकंठ तिवारी वाराणसी दक्षिण, आवास और शहरी नियोजन मंत्री गिरीश यादव जौनपुर सदर सीट, ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकरसिंह पटेल मिर्जापुर की मड़िहान, सहकारिता राज्य मंत्री संगीता यादव बलवंत गाजीपुर सदर और राज्य मंत्री संजीव गोंड सोनभद्र की ओबरा सीट से चुनाव मैदान में हैं.


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: आजमगढ़ में पिछले चुनाव में सपा का रहा था दबदबा, क्या इस बार BJP दे पाएगी टक्कर? जानें पूरा समीकरण


Delhi News: दिल्ली पुलिस ने अपराधियों पर कसी नकेल, 2 महीने में 300 लोगों को किया गिरफ्तार