UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में हर पार्टी अपना दमखम दिखाने में जुट गई है. जैसे जैसे पहले चरण के नामांकन प्रक्रिया का समय नजदीक आ रहा है सभी पार्टियां अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर रही हैं. इसी बीच शिवसेना ने भी यूपी की 50 से 100 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. इसकी जानकारी शिवसेना के नेता संजय राउत ने दी है.
संजय राउत ने दी जानकारी
यूपी विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा करते हुए शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, "उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में शिवसेना 50-100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. मैं कल पश्चिमी उत्तर प्रदेश का दौरा करूंगा." हालांकि इससे पहले शिवसेना के द्वारा यूपी चुनाव में गठबंधन में चुनाव लड़ने की चर्चा थी. शिवसेना से समाजवादी पार्टी के गठबंधन को लेकर लगातार अटकलें चलती रही हैं. इससे पहले दिसंबर में ही शिवसेना के राज्य प्रमुख ठाकुर अनिल सिंह ने शिवसेना के यूपी चुनाव लड़ने की बात को स्पष्ट कर दिया था. लेकिन उस वक्त उन्होंने चुनाव को लेकर सभी बातें स्पष्ट नहीं की थीं.
वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) अध्यक्ष शरद पवार ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव समाजवादी पार्टी (सपा) नीत गठबंधन के हिस्से के तौर पर लड़ेगी.
ये भी पढ़ें-