UP Assembly Election 2022: आज यूपी में दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन का आखिरी दिन है. वहीं तीसरे चरण के लिए भी नामांकन जारी है. इसी चरण के अंतर्गत इटावा की जसवंतनगर सीट पर चुनाव होना है. प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव आज जसवंतनगर सीट से नामांकन करेंगे. वे सपा गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार हैं और सपा के सिंबल पर ही चुनाव लड़ रहे हैं. ये सीट सपा की गढ़ मानी जाती है.


साइकिल पर हैं सवार
शिवपाल सिंह यादव सपा के सिंबल पर चुनाव लड़ रहे हैं. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव आज जसवंतनगर सीट के लिए नामांकन करेंगे. शिवपाल सुबह 11.30 बजे के करीब कचहरी परिसर में अपना नामांकन दाखिल करेंगे. शिवपाल यादव जसवंतनगर विधानसभा सीट से साइकिल की सवारी कर रहे हैं. शिवपाल जसवंतनगर विधानसभा सीट से वर्तमान में विधायक हैं. इस सीट पर उनका यह छठवां चुनाव होगा. जसवंतनगर सीट पर 1967 में मुलायम सिंह यादव पहली बार विधायक बने थे. इसके बाद वह लगातार सात बार विधायक बनने में कामयाब रहे. फिर लोकसभा चुनाव लड़ने पर मुलायम सिंह ने वर्ष 1996 में भाई शिवपाल यादव को यहां से उतारा. तब से शिवपाल लगातार पांच बार से विधायक हैं. 


इन्हें दी थी मात
बता दें कि जसवंतनगर विधानसभा सीट इटावा जनपद के अंतर्गत आती है. यहां से पिछली बार बीजेपी की लहर में भी शिवपाल यादव ने अपना गढ़ बचा लिया था. तब उन्होंने बीजेपी के मनीष यादव को 52,616 वोटों से हराया था. वहीं 2012 के चुनाव में भी शिवपाल यादव ने मनीष यादव को ही हराकर चुनाव जीता था. तब मनीष यादव बसपा के टिकट पर चुनावी मैदान में थे. वहीं शिवपाल सिंह यादव भी सपा में ही थे. हालांकि अब शिवपाल सिंह यादव ने अपनी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी बना ली है. लेकिन फिर भी वे सपा के टिकट पर साइकिल की सवारी कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: यूपी में पहले चरण के लिए प्रचार कर सकेंगी पार्टियां, 500 लोगों के साथ सभाओं की इजाजत


UP Election 2022: समाजवादी पार्टी के नेता हाजी इकराम कुरैशी ने पार्टी से इस्तीफा दे थामा कांग्रेस का हाथ, जानें कहां से लड़ेंगे चुनाव