UP Election 2022 Voting: फिरोजाबाद में वोटिंग को लेकर दिखा जबदस्त जोश, बेड़ियां पहन कर मतदान केंद्र पहुंचा निर्दलीय प्रत्याशी
UP Election: यूपी चुनाव (UP Election) के अंतर्गत फिरोजाबाद (Firozabad) में सभी पांच सीटों पर वोट (Vote) डालने के लिए जबदस्त जोश दिख रहा है. इसकी कई तस्वीरें भी सामने आ रही हैं.
![UP Election 2022 Voting: फिरोजाबाद में वोटिंग को लेकर दिखा जबदस्त जोश, बेड़ियां पहन कर मतदान केंद्र पहुंचा निर्दलीय प्रत्याशी Uttar Pradesh Assembly Election 2022 Third Phase Voting Photos of Firozabad UP Election 2022 Voting: फिरोजाबाद में वोटिंग को लेकर दिखा जबदस्त जोश, बेड़ियां पहन कर मतदान केंद्र पहुंचा निर्दलीय प्रत्याशी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/20/3f05f653c01215a56c3c628ea1dc658a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Assembly Election 2022 Voting: यूपी चुनाव (UP Election) में तीसरे चरण (Third Phase) के अंतर्गत 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर वोटिंग (Voting) हो रही है. इस दौरान फिरोजाबाद (Voting) जिले की सभी पांच सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है. वोटिंग को लेकर मतदाताओं में सुबह से ही जोश देखा जा रहा है. जिसकी कई तस्वीरें भी सामने आई हैं.
जयपुर से आई छात्रा
दरअसल, फिरोजाबाद शहर की एक तस्वीर सामने आई है. ये तस्वीर शहर के महात्मा गांधी बालिका इंटर कॉलेज पोलिंग बूथ की है. यहां निर्दलीय प्रत्याशी रामनाथ मानव मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने पहुंचे. फिरोजाबाद सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी वोट डालते समय बेड़ियां पहनकर मतदान केंद्र पर पहुंचे. जिन्हें देख कर मतदान केंद्र पर सभी मतदाता हैरान रह गए. निर्दलीय प्रत्याशी रामनाथ मानव एक श्रमिक नेता हैं. वहीं शहर की बीटेक एक छात्रा अंशी गुप्ता भी मतदान करने पहुंची. वो जयपुर से फिरोजाबाद वोट करने के लिए आई थीं. उन्होंने सुबह में सबसे पहले मतदान किया और फिर जयपुर के लिए चली गईं.
दुल्हन ने किया वोट
इससे पहले भी सुबह एक नवविवाहित दुल्हन भी मतदान केंद्र तक पहुंची. दुल्हन की कल रात शादी हुई थी. आज सुबह वो ससुराल जा रही थी. ससुराल जाने से पहले दुल्हन मतदान केंद्र संख्या 305 पर अपना वोट डालने पहुंची. ये मामला फिरोजाबाद विधानसभा क्षेत्र का है. दुल्हन का नाम जूली है. बता दें कि तीसरे चरण के अंतर्गत हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा जिलों में वोटिंग हो रही है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)