UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोरखपुर (Gorakhpur) में तीन मार्च को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (Deen Dayal Upadhyaya Gorakhpur University) से पोलिंग पार्टियों (Polling Parties) को रवाना करने के लिए केन्‍द्र बनाया गया है. एडीएम वित्‍त एवं राजस्‍व के नेतृत्व में अन्य आलाधिकारियों ने इस केंद्र का जायजा लिया है. 


क्या है तैयारियां
अधिकारियों ने सभी नौ विधानसभा के लिए रवाना होने वाली पोलिंग पार्टियों के सेंटर का जायजा लिया. इस दौरान ईवीएम के रख-रखाव के साथ अन्य सुरक्षा के इंतजाम भी सुनिश्चित किए गए. सभी पोलिंग पार्टियों के साथ पुलिस टीम भी रवाना होगी. नौ विधानसभा के लिए अलग-अलग विभाग में पोलिंग पार्टियों को ईवीएम रिसीव भी कराना होगा.


किस भवन में क्या है तैयारी
गोरखपुर में तीन मार्च को होने वाले विधानसभा चुनाव के मतदान के लिए दो मार्च को पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी. एडीएम एफआर/ डिप्‍टी डीओ राजेश कुमार सिंह ने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के चार भवनों से पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी. तीन मार्च को गोरखपुर में मतदान होना है. बैडमिंटन हाल से खजनी को पोलिंग पार्टिंया रवाना होंगी. वहीं पर रिसीव भी होगी. वाणिज्य भवन से गोरखपुर शहर की पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी. दीक्षा भवन में पांच विधानसभाएं हैं. कला संकाय में दो विधानसभाएं हैं.


कैसे जाएंगी पोलिंग पार्टियां
डिप्‍टी डीओ राजेश कुमार सिंह अधिकारियों ने बताया कि नौ विधानसभाओं की पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी. आगे चिह्नित कर देंगे कि पोलिंग पर्सनल के वाहन कहां खड़े होंगे और रवानगी के लिए जाने वाले वाहन कहां से रवाना होंगे. दो मार्च को पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी, उनके साथ ईवीएम मशीन भी रहेंगी. जिसकी सुरक्षा के लिए पुलिस बल भी सुरक्षा के दृष्टिगत साथ रहेंगे. उन्‍होंने बताया कि आर्ब्जवर काउंटिंग सेंटर को देखना है. इसके साथ ही उन्‍हें इसे ओके भी करना है. आब्‍जर्वर काउंटिंग सेंटर को देख रहे हैं और उसे फाइनल कर रहे हैं. गोरखपुर में छठे चरण में तीन मार्च को चुनाव होने हैं. इसे लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है.


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: सोनभद्र की इस सीट पर दिलचस्प हुआ चुनाव, Samajwadi Party गठंबधन के दलों में हुई टूट


UP Election 2022: अखिलेश के विजय रथ पर एकजुट हुआ समाजवादी कुनबा, 2016 के बाद पिता मुलायम और चाचा शिवपाल दिखे साथ