Ghazipur News: बिरनो थाना क्षेत्र के भड़सर गांव में शनिवार को कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने जनविश्वास यात्रा को सफल बनाने के लिए जनसम्पर्क किया. उन्होंने भड़सर गांव में घर-घर जाकर लोगों से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की. इसके बाद उन्होंने एक हादसे में मृत शिवबचन राजभर के घर जाकर पुक्षार किया. मीडिया से बातचीत में ओमप्रकाश राजभर पर तंज कसते हुए कहा, "ओमप्रकाश राजभर आसमान के तरफ मुख करके थूकते हैं. ऐसे में उनका हश्र अब बुरा होने वाला है. जनता उनको जबाब देने के लिए कमर कस चुकी है."



हर मामला राजनीति से प्रेरित नहीं
कैबिनेट मंत्री ने सपा द्वारा लगाए गए आरोपों पर भी जवाब दिया. प्रदेश के कई जनपदों में इनकम टैक्स विभाग के द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर समाजवादी पार्टी के द्वारा बदले की भावना आरोप लगाया गया है. उस आरोप के जवाब में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा,  "इन सब बातों को राजनीति के चश्मे से नहीं देखना चाहिए. ना ही यह पूरा मामला राजनीति से प्रेरित कहा जा सकता है. जो लोग देश के खिलाफ काम करते हैं, उनके लिए कोई समय सीमा निर्धारित नहीं होती है. ऐसे लोगों के खिलाफ कभी भी कार्रवाई हो सकती है."

गलत तरह से किया धन संग्रह
मंत्री अनिल राजभर ने आगे कहा, "जो लोग देश के खिलाफ गैरकानूनी काम करके और गलत तरह से धन का संग्रह करते हैं, ऐसे लोगों के खिलाफ कभी भी एक्शन लिया जा सकता है. चाहे चुनाव रहे या ना रहे ऐसे मामले पर जो लोग राजनीतिक मुद्दे से बना रहे हैं वह उसे बनाएं, लोग इसकी परवाह किए बगैर ऐसे लोगों के खिलाफ कभी भी कार्रवाई करने का समर्थन करते हैं." बता दें कि रविवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबियों के यहां छापे मारी की गई थी. जिसके बाद से दोनों पार्टियों बीच एक दुसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरु है.


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: रायबरेली में बोलीं प्रियंका गांधी, महिला घोषणा पत्र जारी करने के बाद दूसरी पार्टियों को सता रहा हार का डर


UP Election 2022: निषाद पार्टी अध्यक्ष ने अमित शाह के सामने रखी ये मांग, राजभर को भी दे डाली चुनौती