UP Election 2022: गौतमबुद्ध नगर के तीन विधानसभा सीटों पर ये कांग्रेस प्रत्याशी दिखाएंगे दम, पंखुड़ी पाठक के पति पहले से हैं सक्रिय
UP Election: गौतमबुद्ध नगर के तीन विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने प्रत्याशी नामों की घोषणा कर दी है. पार्टी ने नोएडा से पंखुड़ी पाठक को अपना उम्मीदवार बनाया है.
UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पहली सूची जारी कर दी है. यह 125 उम्मीदवारों की सूची है जिसमें 40 प्रतिशत महिलाए है. गौतमबुद्ध नगर जिले की तीन विधानसभा के लिये जिन नामों की घोषणा की गई उसके अनुसार समाजवादी पार्टी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुईं पंखुड़ी पाठक को नोएडा विधानसभा, दादरी विधानसभा से कांग्रेस ने इंडियन यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव दीपक भाटी चोटीवाला और जेवर विधानसभा से कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मनोज चौधरी को प्रत्याशी बनाया है.
नोएडा से रहा पति का खास लगाव
कांग्रेस नेता पंखुड़ी पाठक नोएडा से विधानसभा चुनाव लड़ेंगी. वह यहां पर वर्तमान विधायक पंकज सिंह को करारी टक्कर देंगी. प्रियंका गांधी के अभियान 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' के तहत नोएडा विधानसभा सीट से पंखुड़ी पाठक को टिकट मिला है. दिल्ली विश्वविद्यालय से छात्र राजनीति से सक्रिय पंखुड़ी कभी सपा मुखिया अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव की करीबी भी रह चुकी हैं. पंखुड़ी ने अपने राजनितिक जीवन की शुरुआत दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कालेज में छात्र राजनीति से की थी. यहां पर बतौर प्रत्याशी समाजवादी पार्टी की छात्र ईकाई से चुनाव लड़ा था. पंखुड़ी पाठक के पति अनिल यादव भी समाजवादी से कांग्रेस पार्टी आएं हैं. दोनों ने दिसंबर 2019 में शादी की थी. पंखुड़ी पाठक कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट हैं. इंटरनेट मीडिया के साथ जमीनी राजनीति में भी बहुत सक्रिय हैं. पंखुड़ी पाठक के पति अनिल यादव पिछले काफी समय से नोएडा शहर के साथ ग्रामीण इलाकों में सक्रिय हैं. वह लगातार विभिन्न इलाकों का दौरा कर कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने में जुटे हैं.
दादरी के उम्मीदवार
कांग्रेस ने दादरी और जेवर विधानसभा सीट पर अपने जमीनी नेताओं पर ही भरोसा जताया है और दादरी विधानसभा से कांग्रेस ने इंडियन यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव दीपक भाटी चोटीवाला और जेवर विधानसभा से कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मनोज चौधरी को प्रत्याशी बनाया है. यहां जातिगत फैक्टर का भी ध्यान रखा गया है. दोनों ही प्रत्याशी गुर्जर जाति के हैं. दीपक बिसरख गांव के रहने वाले दीपक चोटीवाला लंबे समय से कांग्रेस से जुड़े हुए हैं और कांग्रेस में वह कई अहम पदों पर रह चुके हैं. वे दादरी विधानसभा में पिछले कई वर्षों से मेहनत कर रहे हैं. जून 2021 में उनके द्वारा ही दादरी विधानसभा में गंगाजल संकल्प यात्रा शुरू की गई थी. इस दौरान उन्होंने पूरी दादरी विधानसभा में घर-घर जाकर लोगों को गंगाजल बांटा था और एक संकल्प पत्र भी लोगों को दिया था कि अगर वह यहां से विधायक बनेंगे तो उनकी प्राथमिकता क्या रहेगी.
जेवर विधानसभा से उम्मीदवार
तुगलपुर के रहने वाले मनोज चौधरी को जेवर विधानसभा से कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया है. मनोज चौधरी भी गुर्जर जाति से ही आते हैं. वो कॉलेज राजनीति से एनएसयूआई, कांग्रेस मोर्चा से जुड़े रहे हैं. वर्ष 2019 में उन्हें गौतम बुद्ध नगर का जिलाध्यक्ष बनाया गया. जेवर विधानसभा में किसानों और अन्य सभी मुद्दों पर लोगों के साथ सदैव दिखे हैं. इस दौरान उनके द्वारा कई मुद्दों पर किसानों के साथ संघर्ष भी किया गया है.
ये भी पढ़ें-
UP Election: फिरोजाबाद की चार विधानसभा सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी तय, जानें- पूरी डिटेल्स