UP Assembly Election 2022: जसराना (Jasrana) विधानसभा के समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रत्याशी सचिन यादव हैं. यहां यादव वोट बैंक में शिव प्रताप यादव सेंध लगा सकते हैं, जो 2017 में सपा से चुनाव लड़े थे और अब बागी हो गए हैं. हालांकि वे 2017 के चुनाव में हार गए थे. लेकिन उन्हें सपा ने टिकट नहीं दिया तो अब वह बागी हो गए हैं और निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं.


क्या है मामला
शिव प्रताप यादव का आरोप है कि पार्टी ने उनके साथ बहुत गलत किया है. उनकी सरकारी नौकरी तक छुड़वा दी लेकिन टिकट नहीं दिया. इसलिए वह निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. सपा के साइकिल के यादव वोट में बसपा के शिकोहाबाद (Shikohabad) विधानसभा के प्रत्याशी अनिल यादव सेंध लगा सकते हैं. यहां पर यादव उनके साथ सपा प्रत्याशी का काफी विरोध है.


फिरोजाबाद में भी ये हाल
फिरोजाबाद (Firozabad) में अगर बात शिकोहाबाद विधानसभा की बात की जाए यहां से 1993 में मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) सपा से विधायक बने थे. यह सपा का गढ़ रहा है लेकिन इस 2022 के चुनाव में बसपा (BSP) ने अनिल यादव को शिकोहाबाद विधानसभा से प्रत्याशी बनाया है. जो कि घर-घर जाकर वोट मांग रहे हैं. लेकिन अहम बात यह है कि इस विधानसभा में एक लाख से ऊपर यादव वोट हैं और 50 हजार के करीब जाटव वोट हैं. अगर यादव वोट अनिल यादव के खेमे में चला जाता है तो सपा के प्रत्याशी मुकेश वर्मा को काफी नुकसान होगा क्योंकि एक तबके में उनका काफी विरोध भी है.


ये भी पढ़ें-


Pilibhit News: नाली विवाद सुलझाने पहुंची Police टीम पर हमला, बुरी तरह झुलसे चौकी इंचार्ज, अब प्रशासन ने लिया ये एक्शन


UP Election 2022: प्रियंका गांधी ने जारी किया कांग्रेस का घोषणापत्र, 10 दिनों में किसानों का कर्ज माफ, बिजली बिल आधा करने का वादा