UP Election 2022: छठे चरण के चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन, इन दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर
UP Assembly Election 2022: गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, बलिया, बलरामपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, महाराजगंज, अंबेडकरनगर में मतदान होगा. इन जिलों के 2.14 करोड़ से अधिक मतदाता वोट डालेंगे.
UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के छठे चरण के चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है. प्रचार आज शाम छह बजे थम जाएगा. इस चरण में 10 जिलों की 57 सीटों पर 3 मार्च को वोट डाले जाएंगे. इस चरण में गोरखपुर शहर सीट से चुनाव लड़ रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) समेत कई दिग्गज नेताओं की किस्मत दांव पर लगी हुई है. प्रमुख उम्मीदवारों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (Ajay Kumar Lallu), बीजेपी छोड़ सपा में आए स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya), राज्य के मंत्री सतीश द्विवेदी, सूर्य प्रताप शाही, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय हैं.
इन जिलों में डाले जाएंगे वोट
इस चरण में गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, बलिया, बलरामपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, महाराजगंज, और अंबेडकरनगर में मतदान होगा. इन जिलों के 2.14 करोड़ से अधिक (2,14,62,816) मतदाता वोट डालेंगे. इन जिलों की सभी सीटों पर कुल 676 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. यूपी में 7 चरणों में चुनाव संपन्न कराये जाने थे. इसमें 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च मतदान की तारीख तय की गई थी. इनमें से 5 चरणों का चुनाव सम्पन्न हो चुका है.10 मार्च को मतों की गिनती होगी और उसी दिन नई सरकार बनने का रास्ता साफ हो जाएगा.
पिछली बार बीजेपी को कितनी सीटें मिली थीं
इस बीच चुनाव प्रचार अपने चरम पर है. राजनेता मतदाताओं को लुभाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. पीएम मोदी, जेपी नड्डा, योगी आदित्यनाथ, प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव और अमित शाह जैसे बड़े नेता जगह जगह चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं. पिछली बार यानी 2017 में इन 57 सीटों में से 46 सीटें बीजेपी और दो सीटें उसके सहयोगी दलों अपना दल और सुभासपा ने जीती थीं. तब सुभासपा और बीजेपी का गठबंधन था. इस बार सुभासपा और समाजवादी पार्टी (सपा) का गठबंधन है.
ये भी पढ़ें:
UP Election 2022: बस्ती में बीजेपी पर बरसे अखिलेश यादव, शिक्षा मित्रों को लेकर किया यह बड़ा वादा
कोहरे की वजह से रद्द की गईं ये ट्रेनें आज से फिर चलाई जाएंगी, इस रूट के यात्रियों को होगा फायदा