लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने लखनऊ में विधायकों के ई-विधान प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान उत्तर प्रदेश विधानसभा में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि, ''आजादी के बाद हमारे नेताओं ने संसदीय प्रणाली को अपनाया. यह बहस और चर्चा पर आधारित है. विधानसभा की अखंडता को बनाए रखना जरूरी है. हमें हमेशा लोगों के मुद्दों को सामने रखते हुए तथ्यों के माध्यम से बोलने की कोशिश करनी चाहिए.''
ट्वीट में क्या कहा
इससे पहले लोकसभा अध्यक्ष की सीएम योगी से मुलाकात हुई. राज्य की ओर से उन्हें पारंपरिक गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. एक ट्वीट में ओम बिरला ने कहा, ''उत्तर प्रदेश विधानसभा (Uttar Pradesh Assembly) के नवनिर्वाचित सदस्यों के प्रबोधन कार्यक्रम से पूर्व माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ से भेंट हुई. इस दौरान हमने देश की लोकतांत्रिक परंपरा को मजबूत करने के बारे में चर्चा की. मुझे आशा है कि वे फिर से सभी दलों को साथ लेकर प्रदेश के विकास को नई दिशा देंगे.''
अखिलेश यादव भी रहे
इस कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मौजूद रहें. कार्यक्रम में संबोधित करते हुए लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, ''उत्तर प्रदेश की विधानसभा शायद देश की सबसे बड़ी विधानसभा होगी, ये वो प्रदेश हैं जहां के सांसद देश के प्रधानमंत्री हैं. राष्ट्रीय राजनीति के अंदर भी उत्तर प्रदेश की विशेष भूमिका रही है.''
ये भी पढ़ें: