UP Assembly Monsoon Session: उत्तर प्रदेश में सोमवार से विधानसभा का मानसून सत्र (UP Monsoon Session) शुरू हो रहा है. मानसून सत्र शुरू होने से पहले रविवार को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने विधायकों और विधान परिषद (MLC) सदस्यों की बैठक बुलाई. बैठक के बाद विधायक मनोज पांडेय (Manoj Pandey) ने बताया कि सपा विधायक विधानसभा में सोमवार की सुबह पैदल मार्च करते हुए जाएंगे.
यूपी विधानसभा का मौनसून सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है. इस मानसून के हंगामेदार होने की पूरी संभावना है. सरकार को घरने के लिए मुख्य विपक्षी दल सपा ने पैदल मार्च करने का फैसला किया है. सपा का ये पैदल मार्च महंगाई और बेरोजगारी को लेकर है. इस बात की जानकारी सपा विधायक मनोज पांडे ने दी है.
कब शुरू होगा पैदल मार्च?
सपा विधायक ने बताया, "समाजवादी पार्टी के पैदल मार्च में पार्टी के सभी विधायक और विधान परिषद के सदस्य शामिल होंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में ये पदयात्रा निकाली जाएगी. ये मार्च जनता से जुड़े महंगाई और बेरोजगारी मुद्दों को लेकर होगा. ये पदयात्रा के लिए सभी सदस्य सुबह नौ बजे लखनऊ स्थित पार्टी दफ्तर पर जुटेंगे. जिसके बाद 9.45 बजे सपा प्रमुख के नेतृत्व में विधान भवन के लिए हमलोग पदयात्रा निकालेंगे."
सपा के अलावा आरएलडी ने भी विधायकों के साथ प्रदर्शन का एलान किया है. विधानमंडल में आरएलडी के नेता राजपाल बालियान के नेतृत्व में ये प्रदर्शन होगा. वहीं बसपा ने इस प्रदर्शन को विरोध जताया है. इसका ये बात खुद बसपा विधायक उमाशंकर सिंह ने कही है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में सोमवार से विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो रहा है. ये सत्र 19 सितंबर से 23 सितंबर तक चलेगा. विधानसभा के इस सत्र के हंगामेदार होने की संभावना है. सरकार को घेरने की तैयारी विपक्ष ने कर रखी है.
ये भी पढ़ें-