UP Assembly Monsoon Session: उत्तर प्रदेश में सोमवार को विधानसभा का मानसून सत्र शुरू (UP Monsoon Session) हो रहा है. इससे पहले राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई है. मानसून सत्र से पहले सियासी बैठकों का दौरा अब तेज हो चुका है. एक ओर विधानसभा का सत्र शुरू होने से पहले सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. इसकी अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना (Satish Mahana) करेंगे. वहीं बीजेपी (BJP) के अलावा समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की भी शनिवार शाम को बैठक होगी.
यूपी में मानसून सत्र से पहले रविवार को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है. इस बैठक में सभी राजनीतिक दलों के विधानमंडल दल के नेता हिस्सा लेंगे. इस दौरान इन सभी दलों से मानसून सत्र को चलाने में सहयोग करने पर विधानसभा अध्यक्ष चर्चा करेंगे. सत्र के शुरू होने से पहले ये बुलाई गई पहली बैठक होगी. ये बैठक दोपहर 12:30 बजे होगी.
UP IAS Transfer: यूपी में 14 आईएएस अफसरों के तबादले, इन 10 जिलों के डीएम बदले गए
दोनों पार्टियों की बैठक
इसके अलावा बीजेपी और समाजवादी पार्टी के ओर से भी अलग-अलग बैठक बुलाई गई है. बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक शाम छह बजे होगी. ये बैठक लोकभवन में होगी. इस बैठक में विपक्ष के हमले पर सदन के लिए जवाब और रणनीति पर चर्चा होगी. इस बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा दोनों डिप्टी सीएम, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, सभी विधायक और विधान परिषद के सदस्य हिस्सा लेंगे.
सत्ता पक्ष के खिलाफ विपक्ष भी मानसून सत्र में सरकार को घेरने की रणनीति तैयार करेगा. इसके लिए सपा प्रमुख और नेता विपक्ष अखिलेश यादव ने बैठक बुलाई है. सपा प्रमुख बैठक में बीजेपी सरकार के खिलाफ रणनीति पर विचार करेंगे. इस बैठक में सपा के सभी विधायको के साथ ही विधान परिषद सदस्य भी शामिल होंगे. ये बैठक दोपहर 12 बजे लखनऊ स्थित पार्टी दफ्तर पर होगी. बता दें कि ये विधानसभा का सत्र 19 सितंबर से 23 सितंबर तक चलेगा.
ये भी पढ़ें-
UP IPS Transfer: यूपी में तबादलों का दौर जारी, 14 IAS के बाद दो IPS अधिकारियों का ट्रांसफर