UP Monsoon Session: आज से शुरू होगा यूपी विधानसभा का मानसून सत्र, महिलाओं के लिए होगा खास, पेश होगा अनुपूरक बजट
UP Assembly Session: उत्तर प्रदेश में सोमवार से विधानसभा का मानसून सत्र (UP Monsoon Session) शुरू हो रहा है. ये सत्र 19 सितंबर से लेकर 23 सितंबर तक चलेगा.
UP Assembly Monsoon Session: उत्तर प्रदेश में सोमवार से विधानसभा का मानसून सत्र (UP Monsoon Session) शुरू हो रहा है. ये सत्र 19 सितंबर से लेकर 23 सितंबर तक चलेगा. यूपी विधानसभा का ये सत्र महिलाओं के लिए भी खास होगा. वहीं इस सत्र के दौरान ही राज्य का अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा. हालांकि इस सत्र हंगामेदार होने के पूरे आसार हैं.
उत्तर प्रदेश में विधानसभा का मानूसत्र सोमवार से शुरू हो रहा है. इस सत्र के दौरान सरकार और विपक्ष में जबदस्त तकरार देखने को मिल सकती है. वहीं ये सत्र कुछ वजहों से खास भी होगा. इस सत्र के दौरान 22 सितंबर को प्रश्नकाल के बाद सदन महिला सदस्यों को चर्चा हेतु आरक्षित रहेगा. इसका एलान पहले ही हो चुका है.
मानसून सत्र के दौरान 22 सितंबर को महिला विधायकों के लिए विशेष सत्र का आयोजन होगा. सभी विधायकों को उपस्थित रहने के लिए कहा गया है. इस दिन हर महिला सदस्य को को कम से कम तीन मिनट और अधिकतम आठ मिनट का वक्त बोलने के लिए दिया जाएगा.
सत्र से पहले हुई सर्वदलीय बैठक
इस सत्र के शुरू होने से पहले रविवार को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी. इस बैठक में सपा से नेता प्रतिपक्ष के जगह विधायक मनोज पांडेय, आरएलडी नेता राजपाल वालियान, अपना दल (सोनेलाल) के नेता राम निवास वर्मा, निषाद पार्टी से अनिल कुमार त्रिपाठी और सुभासपा से बेदीराम शामिल हुए.
इसके अलावा इस बैठक में कांग्रेस के ओर से विधायक आराधना मिश्रा ‘मोना’, जनसत्ता दल के ओर से विनोद सरोज और बसपा विधायक उमाशंकर सिंह शामिल हुए. विधानसभा अध्यक्ष ने बैठक में सदन की कार्यवाही को व्यवस्थित ढंग से चलाने में हर तरह का सहयोग देने का आश्वासन दिया है. वहीं सपा ने भी सत्र के शुरू होने से पहले विधानसभा तक पैदल मार्च करने का एलान किया है.
ये भी पढ़ें-
UP Monsoon Session: यूपी में 'सड़क से सदन तक संग्राम', विधानसभा तक पैदल मार्च करेंगे सपा के विधायक