UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना (Satish Mahana) ने अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन (All India Presiding Officers Conference) में शिरकत की. इसके बाद लखनऊ में इसको लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की. सतीश महाना ने इस दौरान कहा कि अधिकारी सम्मेलन में यह तय हुआ है कि विधानसभा में 'बेस्ट एमएलए' का अवार्ड दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि दिसंबर तक जितने भी सत्र आयोजित किए जाएंगे, उसमें यूपी में भी बेस्ट एमएलए का अवॉर्ड (Best MLA Award) भी दिया जाएगा.
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि अवॉर्ड के लिए प्रक्रिया तैयार की जा रही है. सतीश महाना से जब 90 दिन तक विधानसभा में कार्यवाही चलने के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'विधानसभा का सत्र लंबा चले, इसके लिए बात की गई है.' सतीश महाना ने दावा किया है कि इस बार का बजट सत्र लंबा चलेगा. जी-20 में सभी विधानसभाओं को अपने बारे में जानकारी रखने का अवसर मिलेगा.
समापन कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ने भी की थी शिरकत
सतीश महाना ने कहा कि यूपी विधानसभा के सदस्यों की संख्या देश के किसी भी विधानसभा से सबसे अधिक है. 403 सदस्यों वाली विधानसभा की देश की प्रगति में बड़ी भूमिका है. अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन में इसका आह्वान किया गया. कुल मिलाकर विधाई निकायों के लिए आठ संकल्प पास हुए. विधानसभाओं की पूर्ण वित्तीय स्वायत्तता के लिए लोकसभा अध्यक्ष को अधिकृत किया गया है. सतीश महाना बुधवार को इस सम्मेलन में शिरकत की थी जिसकी मेजबानी राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने की थी. इस सम्मेलन के समापन कार्यक्रम में लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला भी शामिल हुए थे. वहीं, अपने राजस्थान दौरे पर सतीश महाना ने हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस पंकज मित्तल से भी मुलाकात की थी और बीते छह माह के कार्यकाल और महिला सदस्यों के लिए विशेष रूप से आयोजित विधानसभा सत्र के बारे में चर्चा की थी.
ये भी पढ़ें -
Magh Mela 2023: कैसी होती है महिला नागा साधुओं की वेशभूषा? नागा साधू बनने के लिए करना पड़ता है ये काम