Supplementary Budget of UP: उत्तर प्रदेश विधानसभा के बुधवार से शुरू हुये शीतकालीन सत्र में आज चालू वित्तीय वर्ष का दूसरा अनुपूरक बजट व 2022-23 के लिए लेखानुदान पेश किया जाएगा. वहीं आज औपचारिक कार्यों के साथ अध्यादेशों, अधिसूचनाओं और नियमों को सदन में रखा जाएगा. बता दें कि आज 11 बजे अनुपूरक बजट तथा लेखानुदान को प्रस्तुत किया जाएगा और 17 दिसंबर को इस पर चर्चा कर इसे पारित कराया जाएगा.


इस अनुपूरक बजट में प्रदेश सरकार द्वारा किसानों और युवाओं को खुश करने का लिए कुछ उम्मीदें की जा रही हैं. बुधवार को विधानसभा का शीतकालीन सत्र करीब 11 बजे शुरू हो गया. सत्र की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी दिवंगत पूर्व विधानसभा सदस्यों को श्रद्धांजलि दी.


सुखदेव राजभर, जनरल बिपिन रावत समेत अन्य को दी गई श्रद्धांजलि


ज्ञात हो कि बुधवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र शुरू होने के साथ इस तीन दिवसीय सत्र के पहले दिन विधानसभा में सदन में पूर्व अध्यक्ष व सत्रहवीं विधानसभा के सदस्य रहे सुखदेव राजभर व देश के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत व 11 अन्य सैन्यकर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई. सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होते ही विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित के निर्देश पर नेता सदन व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन को विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष सुखदेव राजभर तथा तमिलनाडु के कुन्नूर के निकट हुई हेलीकाप्टर दुर्घटना में देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य सैन्य अफसरों के निधन की सूचना दी. बाद में सदन की कार्यवाही गुरुवार सुबह 11 बजे तक के लिये स्थगित कर दी गयी.


सीएम योगी ने जनरल बिपिन रावत को लेकर ये कहा


सीएम योगी ने शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी. जनरल रावत को श्रद्धांजलि देते हुए सीएम ने कहा कि जनरल रावत मूल रूप से उत्तराखंड के निवासी थे. उन्हें 40 साल की सैन्य सेवा का बेहतरीन अनुभव था. उन्होंने कहा कि एक सीडीएस के रूप में उन्हें साहसी और उचित निर्णय लेने के लिए जाना जाता था. उन्होंने सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण में बहुत काम किया है.


यह भी पढ़ें-


UP Election 2022: सीतापुर में जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंची सपा नेता जूही सिंह, कहा- अखिलेश यादव को सीएम बनाना है


यूपी के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, योगी सरकार ने इतना बढ़ाया महंगाई भत्ता