Atiq Ahmed News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आतंक का पर्याय रहा माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) अब इस दुनिया में तो नहीं रहा. लेकिन अतीक के गुर्गे लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर दहशत फैला रहे हैं. ताजा मामला प्रयागराज (Prayagraj) से सामने आया है. जहां जमीनी विवाद में अतीक के गुर्गों ने गुरुवार को फायरिंग कर दहशत फैलाई. अकरम नाम का किसान अपने खेत में काम कर रहा था. तभी अतीक के गुर्गे वहां आ धमके और किसान पर पिस्टल तानकर जान से मारने की धमकी दी. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.


घोड़े पर सवार होकर पहुंचे बदमाश 
गंगा के कछार में एक जमीन के विवाद में अतीक के गुर्गों ने फायरिंग और पथराव कर सनसनी फैला दी. साथ ही बाइक पर पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दिया. घोड़े से पहुंचे हमलावरों की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. हालांकि पूरामुफ्ती पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों ने तहरीर दी है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. 


दो बीघा जमीन मांग रहा था आरोपी 
मरियाडीह के अकरम का कछार क्षेत्र में कई बीघा का खेत है. अकरम गुरुवार को छोटे भाई जुनैद और दामाद इकरार के साथ खेत पर था. उसी समय आबिद प्रधान और अन्य लोग वहां पहुंचे और जुनैद पर पिस्टल तानकर धमकाया कि अगर खेत पर आना है तो दो बीघा जमीन उनके नाम पर रजिस्ट्री करनी होगी.


अकरम समेत अन्य ने भागने का प्रयास किया तो आबिद और जावेद ने फायरिंग की. पूरामुफ्ती पुलिस मौके पर पहुंची और हथियार बरामद किया. लेकिन तब तक आरोपित भाग निकले थे. पीड़ित ने मरियाडीह के प्रधान हिस्ट्रीशीटर आबिद, जीशान, जावेद, मो. आलम, मो. शादान, मो. अन और लल्लू समेत कई अज्ञात के खिलाफ शिकायत दी है. पूरामुफ्ती टीआई अजीत सिंह के मुताबिक मरियाडीह के प्रधान आबिद समेत कई के खिलाफ शिकायत मिली है.


ये भी पढ़ें: UP News: 'इंडिया गठबंधन कितने दिन तक रहेगा ये बड़ा सवाल', बीजेपी सांसद ने साधा निशाना