UP News: कानपुर से ATS ने हबीबुल उर्फ सैफुल्ला को किया गिरफ्तार, जैश के संपर्क में था संदिग्ध आतंकी
सहारनपुर से गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी नदीम से पूछताछ के आधार यूपी-एटीएस ने एक बड़ी कार्रवाई की है. यूपी-एटीएस ने कानपुर से हबीबुल उर्फ सैफुल्ला को गिरफ्तार किया है.
UP News: यूपी के सहारनपुर (Saharanpur) से गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी नदीम से पूछताछ के आधार पर यूपी-एटीएस (UP-ATS) एक और बड़ी कार्रवाई की है. यूपी-एटीएस ने कानपुर (Kanpur) से हबीबुल उर्फ सैफुल्ला को गिरफ्तार किया है. एटीएस के मुताबिक सैफुल्ला ने स्वीकार किया कि वो भी जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) के साथ संपर्क में था. जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया है. हबीबुल वर्चुअल आईडी बनाने का एक्सपर्ट है और नदीम के साथ मिलकर दोनों ने अबतक करीब 50 वर्चुअल आईडी बना चुका है.
यूपी के सहारनपुर से जैश ए मोहम्मद के आतंकी मोहम्मद नदीम को यूपी एसटीएफ ने शनिवार को गिरफ्तार किया था. उसकी गिरफ्तारी के बाद एटीएस उससे लगातार पूछताछ कर रही थी. इसके बाद अब एटीएस ने कानपुर से हबीबुल उर्फ सैफुल्ला को गिरफ्तार किया है. एटीएस की माने तो वो जैश-ए-मोहम्मद के साथ संपर्क में था. जिसके बाद एटीएस ने उसे गिरफ्तार किया गया है. एटीएस के मुताबिक पाकिस्तानी और अफगानिस्तानी आतंकियों को हबीबुल उर्फ सैफुल्ला वर्चुअल आईडी बनाकर देता था. हबीबुल फतेहपुर का रहने वाला 19 साल का युवक है.
बेहद हाई टेक है आतंकी मोहम्मद नदीम
यूपी एटीएस ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया, "सैफुल्लाह ने सीमा पार लोगों के संपर्क में रहने के लिए टेलीग्राम, फेसबुक मैसेंजर और व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया." वहीं सहारनपुर से गिरफ्तार जैश ए मोहम्मद के आतंकी मोहम्मद नदीम से पूछताछ अब भी जारी है. बताया जाता है कि वो आतंकी महज दसवीं पास है लेकिन बेहद हाई टेक है. आतंकी नदीम के बारे में जानने के लिए एबीपी न्यूज़ की टीम उसके घर पहुंची थी. नदीम के घर पर उसकी मां और पिता हैं, लेकिन दोनों में से कोई बात करने को तैयार नहीं हुआ.
नदीम के मां-बाप दोनों बीमार हैं. वहीं आसपास के लोगों को कहना है कि ATS की टीम आई थी. रात को नदीम को ले गई, हमें बाद में पता चला. नदीम के बारे में लोगों का कहना है कि उसे देखकर ऐसा नहीं लगता था कि वो फोन में कोई क्या कर रहा है. लोगों ने कहा नदीम के बारे में कोई कुछ नहीं कह सकते.
ये भी पढ़ें-