UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बीजेपी (BJP) सरकार रिटर्न हुई तो एक बार फिर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सख्त दिखाई दिए. सभी जिले के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऑफिस में समय पर आएं और फरियादियों की फरियाद सुनें. लेकिन औरैया जिले से एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय का बताया जा रहा है. जिसमें तीन बाबू दफ्तर के अंदर ड्यूटी के समय सोते नजर आ रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन, जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी की तरफ से तीनों कर्मचारियों को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया है.


क्या है मामला
दफ्तर में अधिकारियों के सोने के वीडियो पिछली सरकार में भी देखने को ज्यादा मिलते थे. लेकिन जैसे ही बीजेपी सरकार बनी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शपथ ग्रहण की तो सरकारी दफ्तरों के हालात को सुधारने के लिए सख्त तेवर दिखाई दिए. निर्देश दिए थे कि अधिकारी समय से ऑफिस में आएंगे और समय से ही ऑफिस से जाएंगे. लेकिन एक बार फिर से बीजेपी की सरकार रिटर्न हुई और सीएम योगी यूपी के दोबारा मुख्यमंत्री बने. उनके तेवर पहले की सरकार से ज्यादा देखने को मिल रहे हैं. यही वजह है की सीएम योगी ने सरकारी दफ्तरों में एक आदेश जारी किया कि सभी अधिकारी डीएम से लेकर एसपी और जितने भी सरकारी दफ्तर हैं. उनमें अधिकारियों को समय से आना है. पीड़ितों की शिकायतों को सुनकर समय से निस्तारण करना है. लेकिन लगता है यह आदेश औरैया जिले के कुछ अधिकारियों को समझ में नहीं आया. यही वजह है कि दफ्तर में कुछ अधिकारी सोते हुए नजर आए. जिसका वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो जिले के जिलाधिकारी और सीडीओ ने सोते हुए सरकारी कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांग लिया.


UP: अचानक बाराबंकी जिला अस्पताल पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, कमियां मिलने पर...


जारी हुआ कारण बताओं नोटिस
औरैया जनपद के ककोर मुख्यालय में स्थित विकास भवन कि जहां जिला कार्यक्रम कार्यालय के कर्मचारी रामचंद्र भारती (सहायक), श्रीमती प्रियंका सिंह (जिला एसोसिएट) और श्रीमती तनुजा वर्मा (चतुर्थ श्रेणी) यह तीनों ड्यूटी के दौरान दफ्तर में सोते हुए ड्यूटी कर रहे थे. तभी किसी ने इन तीनों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होते ही उच्चाधिकारियों के हाथ लगा तो तत्काल देर न करते हुए जिले के जिला अधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी ने इन तीनों के लिए कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया.


होगी कड़ी कार्रवाई
हालांकि इस मामले को लेकर जिले के जिलाधिकारी मीडिया से किसी प्रकार की बात कैमरे में नहीं कहना चाहते हैं. लेकिन उन कर्मचारियों को लेकर नोटिस जारी करते हुए कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं. नोटिस में साफ तौर से लिखा है कि तीनों अधिकारी सही से स्पष्टीकरण कर नहीं दे पाते हैं. उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. अगर इस मामले में इन कर्मचारियों पर कार्रवाई होती है तो आने वाले भविष्य में दफ्तर में काम में लापरवाही और खाली समय में बैठकर कर्मचारी ऑफिस को शयनकक्ष नहीं बनेंगे.


ये भी पढ़ें-


यूपी के इन शहरों में मास्क पहनना हुआ अनिवार्य, कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से CM योगी ने लिया फैसला