UP News: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में लगभग 709 लुप्तप्राय कछुओं को जब्त किया गया है. पुलिस ने इस संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए तवली क्षेत्र के किरतपुर गांव में एक ठिकाने पर छापा मारा. पुलिस कार्रवाई में कछुओं की एक बड़ी खेप के साथ उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया.


क्या है मामला 
एएसपी शिष्य पाल ने कहा कि आरोपी की पहचान सूरज के रूप में हुई है. जिसके कब्जे से 709 कछुए बरामद किए गए हैं. एएसपी ने आगे कहा, "बचे हुए कछुए की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दे दी गई है." क्षेत्रीय वन अधिकारी कोमल सिंह मौके पर पहुंची और जांच शुरू की जिससे पता चला कि आरोपी वन्यजीव तस्कर है. पुलिस और वन विभाग की टीमें उससे उसके गिरोह के बारे में और जानकारी हासिल करने के लिए पूछताछ कर रही हैं.


क्या बोला तस्कर 
विशेष रूप से इटावा-मैनपुरी और औरैया जिलों में लुप्तप्राय कछुओं की तस्करी बड़े पैमाने पर हो गई है. वहीं, गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. जांचकर्ताओं ने दावा किया कि गिरफ्तार व्यक्ति ने प्रारंभिक जांच के दौरान कई मौकों पर कछुओं की तस्करी करने की बात कबूल की थी.


ये भी पढ़ें-


Jammu Kashmir: The Kashmir Files पर बोले उमर अब्दुल्ला- फिल्म में बहुत सारी गलत चीजें दिखाईं गईं


Holi 2o22 : जम्मू कश्मीर में सेना के जवानों ने स्थानीय लोगों के साथ मनाई होली, खूब देखा जा रहा है वीडियो