लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा की सात सीटों के लिए मंगलवार को मतदान हो रहा है. सुबह से ही लोग बूथ पर पहुंच गए. मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा. सातों सीटों पर 88 उम्मीदवार मैदान में हैं, इनमें 9 महिलाएं हैं. सभी सीटों पर नौ बजे तक 7.87 प्रतिशत मतदान होने की खबर है. संयुक्त मुख्य निर्वाच अधिकारी रमेश चन्द्र राय के अनुसार, अमरोहा की नौगांवा सादात में 8.50 प्रतिशत, बुलंदशहर में 7.80 प्रतिशत, फिरोजाबाद की टूंडला में 8 प्रतिशत, उन्नाव की बांगरमऊ में 8.27 प्रतिशत, कानपुर नगर की घाटमपुर में 5 प्रतिशत, देवरिया में 10 प्रतिशत और जौनपुर की मल्हनी सीट पर 7.50 प्रतिशत मतदान हुआ.


कोविड-19 के खतरे के मद्देनजर इस बार बूथों के बाहर दो-दो गज की दूरी पर गोले बनाए गए हैं. मतदाताओं को इसी में खड़ा किया जा रहा है. मॉडल और पिंक बूथों पर विशेष सुरक्षा इंतजाम के साथ मतदाताओं का उत्साह नजर आ रहा है.


मतदान शांति पूर्वक जारी है


अभी तक किसी भी स्थान से कोई अप्रिय सूचना नहीं प्राप्त हुई है. मतदान शांति पूर्वक जारी है. कंट्रोल रूम में जिलाधिकारी अन्य अफसरों के साथ सभी व्यवस्थाओं पर नजर रखे हुए हैं. जौनपुर जिले की मल्हनी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान के प्रति वोटर का रुझान सुबह से ही दिख रहा है. बूथों पर मतदाताओं की कतार लगनी शुरू हो गई है. जौनपुर में मल्हनी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी बाहुबली धनंजय सिंह ने गांव के पास बने मतदान केंद्र में अपनी पत्नी श्रीकला सिंह के साथ मतदान किया. जौनपुर से सांसद रहे धनंजय सिंह मल्हनी विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उतरे हैं. बीते विधानसभा चुनाव 2017 में वह निषाद पार्टी के प्रत्याशी थे.


ईवीएम मशीन भी दगा दे रही हैं


उधर अमरोहा के नौगांवा सादात क्षेत्र के उपचुनाव में मतदान के दौरान ईवीएम मशीन भी दगा दे रही हैं. गांव लिसडी बुजुर्ग व भीकनपुर सुमाली में ईवीएम मशीन खराब होने के कारण मतदान रुक गया. लिसडी बुजुर्ग में 7.30 बजे मतदान शुरू होने के बाद ईवीएम में तकनीकी दिक्कत के कारण बंद हो गया. इसके चलते करीब 20 मिनट तक मतदान रुका रहा. इसके बाद करीब 8.30 बजे गांव में भिकनपुर शुमाली में बूथ नंबर 308 में मशीन रुक गई. जिसके कारण मतदान रुक गया. 9.10 पर जोन मजिस्ट्रेट द्वारा मौके पर पहुंचकर दूसरी ईवीएम मशीन लगाकर मतदान शुरू कराया गया.


बुलंदशहर के देहात क्षेत्र में चार बूथों पर ईवीएम और वीवीपैट मशीनों में गड़बड़ी हुई, जिसके बाद मशीन को बदला गया. नौगांवा सादात क्षेत्र के सब्दलपुर शर्की गांव में चुनाव का बहिष्कार जारी है. यहां वोट नहीं डाले जा रहे हैं. कानपुर के घाटमपुर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र में मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. सुबह से ही लोग बूथ पर पहुंच गए. इसी बीच दो बूथ पर ईवीएम मशीन में खराबी की सूचना पर उनको बदला गया. यहां के पतारा और शास्त्रीनगर पोलिंग बूथ पर ईवीएम मशीन में खराबी आ गई.


सुरक्षा के लिए किए गए ये इंतजाम


कोरोना वायरस से मतदान कर्मियों व मतदाताओं की सुरक्षा के लिए थर्मल स्कैनर, सैनिटाइजर, ग्लव्स, फेस मास्क, फेस शील्ड, पीपीई किट, साबुन, पानी आदि की पर्याप्त व्यवस्था की गई है. उत्तर प्रदेश की इन सात विधानसभा सीटों में 13.03 लाख पुरुष, 11.30 लाख महिलाएं व 130 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. चुनाव के लिए सात सामान्य प्रेक्षक व सात व्यय प्रेक्षकों के अलावा 301 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 46 जोनल मजिस्ट्रेट, 76 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 333 माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात किए गए हैं. मतदान के लिए 5,127 ईवीएम की कंट्रोल यूनिट व 6,710 बैलट यूनिट तथा 5,492 वीवीपैट लगाए गये हैं. उपचुनाव में 17,183 मतदान कर्मी लगाए गए हैं. चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए 1,046 भारी वाहन और 467 हल्के वाहन लगाए गए हैं.


ये भी पढ़ें-


यूपी: बुलंदशहर में जिलाधिकारी ने डाला वोट, इसके बाद सेल्फी लेकर की ये अपील


मेरठः बुजुर्ग महिला की निर्मम हत्या, परिवार के ही चार लोगों को हिरासत में लिया गया, जानिए क्यों