अयोध्या: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) दूसरी बार मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने के बाद पहली बार आज रामनगरी अयोध्या (Ayodhya) पहुंच रहे हैं. वहीं सीएम के दौरे से पहले सुरक्षा को लेकर बड़ी लापरवाही सामने आई है. दरअसल यहां के हनुमानगढ़ी (Hanuman Garhi) के पास एक सिपाही नशे की हालत में पड़ा हुआ मिला है. हैरानी की बात ये है कि नशे में धुत्त मिले सिपाही के पास सरकारी हथियार भी मौजूद हैं.
दोबारा सीएम बनने के बाद योगी आदित्यनाथ पहली बार आ रहे हैं अयोध्या
गौरतलब है कि यूपी के मुख्यमंत्री के तौर पर दूसरी बार शपथ लेने के बाद योगी आदित्यनाथा आज पहली बार अयोध्या आ रहे हैं. अपने अयोध्या दौरे के दौरान सीएम रामलला के दर्शन करेंगे. जानकारी के मुताबिक सीएम योगी मंदिर निर्माण की प्रगति का भी जायजा लेंगे. बता दें कि अपने पहले कार्यकाल के दौरान सीएम योगी ने अयोध्या के अलग-अलग मौंको पर 40 से ज्यादा बाद दौरे किए थे.
सीएम के आगमन को लेकर तैयारियों में जुटा है प्रशासन
वहीं सीएम के आगमन को लेकर अयोध्या प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है. शुक्रवार की ही दोपहर 3 बजे से नव संवत्सर की पूर्व संध्या पर रामकोट की परिक्रमा भी प्रस्तावित है, जिसमें साधु-संतों सहित हजारों लोग शामिल होंगे. इसी बीच सिपाही के सरकारी हथियारों के साथ नशे में धुत्त मिलने से सुरक्षा को लेकर सवालिया निशान उठ रहे हैं.
ये भी पढ़ें
Hardoi: यूपी सरकार में मंत्री बनने के बाद पहली बार गृह जनपद पहुंचीं रजनी तिवारी, कही ये बात