UP News: सुरक्षा को देखते हुए अब श्रद्धालुओं के सामान को स्कैन करने के लिए स्कैनर मशीन राम जन्मभूमि (Ram Janmabhoomi) दर्शन मार्ग पर लगाई गई है. जिससे कि श्रद्धालुओं के द्वारा बंद बैग और सूटकेस में रखे जाने वाले सामान को स्कैन करके यह जाना जा सके इसमें कोई आपत्तिजनक सामान नहीं है. यह मशीन प्रशासन के द्वारा अमावा मंदिर में लगाई गई है.


क्या है फैसला
बीते दिनों राम जन्मभूमि दर्शन मार्ग पर संचालित प्राइवेट लाकर संचालकों पर मनमानी वसूली का आरोप श्रद्धालुओं के द्वारा लगाया जाता रहा है. समय-समय पर वाद विवाद भी सामने आते रहे हैं. जिस को संज्ञान में लेकर के श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने महावीर मंदिर पटना (Mahavir Mandir Patna) ट्रस्ट की शाखा अमावा मंदिर पर 200 निशुल्क लाकर खुलवाया था. राम जन्मभूमि सुरक्षा की बैठक में प्रशासन ने अयोध्या (Ayodhya) की सुरक्षा को देखते हुए ध्यान में रखते हुए ये फैसला किया है. राम जन्म भूमि दर्शन मार्ग पर संचालित लाकर में सामान रखने से पूर्व उनकी जांच के लिहाज से बैग स्कैनर मशीन लगवाने का निर्णय लिया. 


हाईटेक हुई सुरक्षा
अब वह मशीन लग गई है जिस पर एक सुरक्षा बल भी तैनात है. हर श्रद्धालु के बंद समान को स्कैन करके ही लॉकर में रखा जा रहा है. अयोध्या की संवेदनशीलता पूर्व में हुए आतंकी हमलों की वजह से राम नगरी का सुरक्षा घेरा बेहद सख्त रहता है. ऐसे में मंदिर निर्माण शुरू हुआ है और अब मंदिर निर्माण में कोई व्यवधान न हो, शरारती तत्वों के द्वारा कोई बड़ी घटना दुर्घटना ना की जा सके उसके लिए प्रशासन अलर्ट है. समय-समय पर राम जन्मभूमि परिसर में प्रदेश के बड़े अफसरों के द्वारा राम जन्म भूमि की सुरक्षा को लेकर के बैठक की जाती है. उसी बैठक में राम जन्म भूमि की सुरक्षा के साथ राम नगरी की भी सुरक्षा व्यवस्था हाईटेक की गई है. संपूर्ण राम नगरी में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए और रेलवे स्टेशन पर भी स्केनर मशीन लगाई गई थी. अब राम जन्म भूमि दर्शन मार्ग पर भी जांच के लिए स्केनर मशीन प्रशासन के द्वारा लगाई गई है.


क्या है व्यव्स्था
अमानती घर के संचालक प्रतीक श्रीवास्तव ने कहा कि रामलला का फैसला आने के साथ ही अयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है. राम मंदिर दर्शन मार्ग पर प्राइवेट लाकर के द्वारा मनमानी वसूली श्रद्धालुओं से की जाती थी. इन समस्याओं को देखते हुए अमावा मंदिर में निशुल्क लाकर की सुविधा श्रद्धालुओं के लिए शुरू की गई है. सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. तो वहीं सामान की स्कैनिंग मशीन भी प्रशासन के द्वारा लगाई गई है. श्रद्धालुओं के सामानों को स्कैन करके ही रखा जा रहा है. इसके लिए किसी भी तरीके का कोई शुल्क श्रद्धालुओं से नहीं लिया जा रहा है. साथ ही अमावां मंदिर पर महावीर मंदिर पटना ट्रस्ट की तरफ से श्रद्धालुओं को निशुल्क भोजन भी 11 बजे से तीन बजे तक कराया जा रहा है.


प्राइवेट संचालक की मनमानी
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कैंप कार्यालय के प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने बताया कि आज से कुछ समय पहले 200 लाकर अमावां मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए लगाए गए थे. राम जन्म भूमि दर्शन मार्ग पर स्थित प्राइवेट लाकर संचालक मनमाना पैसा श्रद्धालुओं से ले रहे थे. श्रद्धालुओं की सुविधाओं को देखते हुए 200 लाकर अमावा मंदिर में लगाया गया था. राम जन्म भूमि की सुरक्षा बैठकों में यह तय किया गया की सामान को चेक करके ही लॉकर में रखा जाए. इसके लिए अब बैग स्केनर मशीन लगाई गई है. श्रद्धालु कोई भी बंद समान रखेगा उसको स्कैन करके यह देखा जा सकता है कि उसमे कोई आपत्तिजनक सामान नहीं रख रहा लाकर में सुरक्षा की दृष्टि से अब स्कैनर मशीन प्रशासन के द्वारा लगाई गई है.


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: क्या इन सीटों पर बिगड़ेगा सपा का खेल? यादव वोट बैंक में बागी लगा सकते हैं सेंध


UP Election: यूपी चुनाव से पहले Congress को बड़ा झटका, एक और पोस्टर गर्ल Vandana Singh ने छोड़ी पार्टी