(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ayodhya News: Ram Mandir जाने वाले रास्ते का हो रहा चौड़ीकरण, सुविधाएं भी होंगी बेहतर, लोग बोले- क्या यह कॉरिडोर है
Ram Mandir News: राम मंदिर (Ram Mandir) निर्माण का काम तेजी से जल रहा है. अयोध्या (Ayodhya) में श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए मंदिर जाने वाले रास्ते को चौड़ा किया जा रहा है.
UP News: रामलला (Ramlala) के मंदिर निर्माण का काम तेजी के साथ चल रहा है और मंदिर निर्माण के साथ ही अयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या भी बढ़ गई है. मंदिर निर्माण पूरा होने के बाद अनुमानित श्रद्धालुओं की आमद लगभग एक लाख से ज्यादा प्रतिदिन की है. ऐसे में श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए राम जन्मभूमि (Ram Janmabhoomi) परिसर तक नया रास्ता बनाया जा रहा है जो राम जन्मभूमि और धर्म नगरी के भव्यता के साथ श्रद्धालुओं की मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बनाया जाएगा.
क्या हुआ है फैसला
नया रास्ता 80 फीट चौड़ा होगा जो सुग्रीव किला मुख्य मार्ग से होते हुए श्री राम जन्मभूमि परिसर में जा रहा है. ऐसे में लगभग आधा किलो मीटर से ज्यादा की दूरी राम जन्मभूमि परिसर में जाने के लिए कम हो जाएगी. भगवान राम लला का दर्शन श्रद्धालु आसानी से कर पाए लगातार इस तरफ ट्रस्ट और सरकार कार्यरत है. ऐसे में सरकार ने राम जन्मभूमि तक जाने वाले मुख्य मार्ग को चौड़ा करने का फैसला लिया था. इसी कड़ी में मुख्य मार्ग की जद में आ रहे मठ मंदिरों से जमीन खरीद ली गई और अब उस मार्ग को चौड़ा किया जा रहा है.
कितना हुआ है काम
जल्द ही मार्ग बन करके पूरा हो जाएगा तो श्रद्धालुओं की मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बनाए जा रहे हैं. इस मार्ग पर श्रद्धालुओं को इस बात की भी अनुभूति होगी कि वह धर्म नगरी अयोध्या में हैं. मार्ग निर्माण का काम लगभग 60 फीसदी से ज्यादा हो चुका है. रामगुलेला के पीछे अमावा मंदिर की चार दिवारी और रंग महल की चारदीवारी को गिराया जा चुका है. अब राम जन्मभूमि के अंदर से ही शेष 40 फीसदी काम होगा. उसके बाद एक भव्य मार्ग जल्द ही श्रद्धालुओं को सौगात स्वरूप मिलेगा.
क्या बोले श्रद्धालु
रामलला के आने वाले श्रद्धालु रामलला के चौड़े मार्ग को देखकर ही अभिभूत हैं. उनका कहना है कि बीते दिनों जब वो अयोध्या आये थे तब इस तरह की व्यवस्थाएं राम जन्मभूमि में नहीं थी. अब जो तत्कालीन अवस्थाएं हैं. वह बहुत ही बेहतरीन हैं और लगातार अच्छी होती जा रही हैं. श्रद्धालुओं ने इसके लिए धन्यवाद किया है और उन्होंने कहा कि जिस तरह से काशी कॉरिडोर का काम हुआ है उसी तर्ज पर अयोध्या में भी तेजी के साथ रामलला के मंदिर निर्माण का काम तो हो ही रहा है. साथ ही श्रद्धालुओं की मूलभूत सुविधाओं में भी इजाफा किया जा रहा है यह सराहनीय है. इसके लिए सरकार का धन्यवाद है.
क्या होगी सुविधा
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कैंप कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने बताया कि मेन रोड से रामलला के मंदिर तक सरकार के द्वारा यह प्रस्तावित था कि वह 100 फुट चौड़ा मार्ग बनाएंगे. 100 फीट मार्ग नहीं हो पाया तो सरकार ने वहां पर 80 फीट चौड़ा मार्ग बनाना शुरू कर दिया है. यह रोड मुख्य मार्ग से सीधे राम जन्मभूमि परिसर तक जाएगी. मार्ग चौड़ीकरण में जिन भी मठ मंदिर की जमीन आई है उनको सरकार ने मुआवजा दिया है. राम जन्म भूमि का नया मार्ग सरकार बनवा रही है. 80 फीट चौड़ी सड़क से श्रद्धालुओं की मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा. साथ ही मुख्य मार्ग से सटा हुआ भव्य पार्किंग भी बनेगी. सरकार और ट्रस्ट का प्रयास है कि श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने के बाद श्रद्धालुओं को किसी भी तरीके की असुविधा का सामना ना करना पड़े. दर्शन में कोई अवरोध ना हो श्रद्धालुओं को कोई असुविधा ना हो.
यात्री सुविधा पर विशेष ध्यान
नए रास्ते का निर्माण सरकार करवा रही है और सरकारी खर्च पर ही मार्ग का निर्माण हुआ है. मंदिर निर्माण पूरा होने के बाद लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे. इस श्रद्धालुओं की बढ़ने वाली अनुमानित भीड़ के मद्देनजर इस मार्ग को बनवाया जा रहा है. मंदिर निर्माण के बाद राम जन्मभूमि परिसर में 75 एकड़ जमीन लगभग और भी बचेगी. उसके विकास का कार्य श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से किया जाएगा. राम जन्म भूमि की सुरक्षा और यात्री की सुविधा के लिए सरकार करेगी.
क्या बोली महिला श्रद्धालु
महिला श्रद्धालु विजयलक्ष्मी ने कहा, "पहले की अपेक्षा बहुत परिवर्तन हो गया है. जब पहले हम लोग आते थे तो बहुत ज्यादा भीड़ होता था. अंदर जाने के लिए इतना सुविधा नहीं था. अब देखा तो अब सब बदला नजर आ रहा है. अभी चल रहा है अभी और अच्छा होना चाहिए.
क्या है रोड़ का नाम
रामलला के दर्शन को आए श्रद्धालु राम जी पांडे ने कहा कि नया रास्ता जो है पहले पुराना बस स्टैंड था उसको खत्म करके नया मार्ग बनाया जा रहा है. पहले बहुत सकरा मार्ग था जिसमें असुविधा बहुत थी. अब सरकार की पूरी प्रशंसा की जाए जितना की जाए. वह कम है 100 फीट का मार्ग है. यह रास्ता राम जन्मभूमि तक जाता है जो चौड़ा भी हो गया है और अच्छा भी हो गया है. धीरे-धीरे इस पर काम चल रहा है. सरकार आगे तक कितना बढ़िया करती है आपको दिखेगा. अयोध्या में इस रोड का नाम कल्याण सिंह मार्ग रखा गया है जो बहुत सुंदर लग रहा है. दूर-दूर से लोग आते हैं तो वह यह भी पूछते हैं कि क्या यह कॉरिडोर है. जितने श्रद्धालु आते हैं सरकार की खूब प्रशंसा कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
UP Election 2022: उमा भारती के सपने में आए शोले फिल्म के 'गब्बर सिंह', जानिए- क्या कहा?
UP Corona Update: पिछले 24 घंटे के दौरान यूपी में मिले 1776 नए Corona मरीज, जानें- अपने जिले का हाल