Chief Minister Ayodhya Visit: बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री आज अयोध्या में प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर और राम जन्मभूमि में पूजा-अर्चना करेंगे. सभी मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री बुधवार दोपहर करीब 2 बजे हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन करेंगे और राम जन्मभूमि पर पूजा-अर्चना भी करेंगे. जिला प्रशासन के अधिकारी ने बताया कि हिमाचल प्रदेश,अरुणाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, असम, नगालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा, गुजरात, हरियाणा और गोवा के मुख्यमंत्री, बिहार के दो उपमुख्यमंत्री और अरुणाचल प्रदेश के एक उपमुख्यमंत्री शहर का दौरा करेंगे. 


दो राज्यों के मुख्यमंत्री नहीं जा पाएंगे अयोध्या


सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सिक्किम, मेघालय, मिजोरम, कर्नाटक और पुडुचेरी के मुख्यमंत्री भी अयोध्या का दौरा कर सकते हैं. भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री फिलहाल वाराणसी में हैं, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को काशी विश्वनाथ धाम का उद्घाटन किया. मंगलवार को सभी मुख्यमंत्री वाराणसी में आयोजित मुख्यमंत्री सम्मेलन में शामिल हुये. बता दें कि चुनाव कार्यक्रम होने की वजह से सीएम योगी सीएम, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी और यूपी के दोनों डिप्टी सीएम अयोध्या नहीं आ रहे हैं.


निर्माणाधीन रामलला के मंदिर का दर्शन करेंगे सभी मुख्यमंत्री


तय कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्रियों का दल सुबह 11 बजे सबसे पहले हवाई मार्ग से अयोध्या एयरपोर्ट पहुचेंगे और वहां से अयोध्या के पंचशील होटल के लिए सभी मुख्यमंत्री रवाना होंगे. वहीं पंचशील होटल में विश्राम करने के बाद हनुमानगढ़ी पहुंचेंगे. वहां पर सभी मुख्यमंत्री हनुमान गढ़ी में दर्शन पूजन करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्रियों का दल सरयू तट पर करने के बाद राम की पैड़ी देखने जाएगा. राम की पैड़ी के बाद सभी मुख्यमंत्री राम जन्मभूमि परिसर में निर्माणाधीन रामलला के मंदिर का दर्शन करेंगे. वहीं दोपहर की आरती में भी सभी मुख्यमंत्रियों का दल शामिल होगा.


यह भी पढ़ें-


Sonia Gandhi के घर हुई बैठक में छिड़ा Mamata Banerjee का ज़िक्र, Sharad Pawar को मिल सकती है ये बड़ी ज़िम्मेदारी


अब तक का सबसे तेजी से फैलने वाला वेरिएंट है Omicron, WHO चीफ ने दी ये चेतावनी