Azam Khan In Sitapur Jail: सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान की रात बेचैनी में गुजरी. आजम खान को अपने परिवार के बगैर रातभर बेचैनी सताती रही. दो जन्म प्रमाण पत्र के मामले में आजम सहित उनके परिवार के लोगों को सात-सात साल की सजा सुनाई गई है. इस मामले में आजम खान को सीतापुर जेल में रखा गया है. जबकि बेटे अब्दुल्ला आजम को हरदोई जेल में शिफ्ट किया गया है. वहीं उनकी पत्नी तंजीन फातिमा रामपुर की जेल में बंद हैं. 


जेल में बेचैन दिखे आजम खान
आजम खान की बेचैनी को लेकर जेल के डॉक्टर ने दो बार उनका चेकअप किया. जिसमें उनका स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक बताया गया. आजम खान मधुमेह (शुगर) और बीपी की बीमारी से ग्रसित बताए जाते हैं. जब वह जेल आए तब उनके सामान के साथ दवाएं भी लाई गई थीं. शाम को ही एक चिकित्सक उनके पास पहुंचा और करीब एक घंटे तक उनका चेकअप करने के बाद दवाओं की भी जांच की. डॉक्टरों ने उन्हें सादा खाना देने की सलाह दी है. परिवार से अलग होने का गम आजम खान पर साफ दिखाई दे रहा है. 


आजम ने मांगी इतिहास की बुक 
जेल सूत्रों ने बताया कि आजम खान ने जेल प्रशासन से पढ़ने के लिए इतिहास की एक किताब मांगी थी, लेकिन कुछ देर बाद उन्होंने उसे भी लाने से मना कर दिया. आजम खान को सीतापुर जेल में बंद हुए 2 दिन हो चुके हैं. इन दो दिनों में खास से लेकर आम तक लोगों ने दूरी बनाए रखी है. आजम खान से इन दो दिनों में न तो पार्टी का कोई नेता ही मिलने आया है और न ही स्थानीय लोगों ने मुलाकात करने की कोशिश की है. ऐसे में माना जा रहा है कि आजम खान के ऊपर चल रही ईडी और आईटी की जांच की वजह से बड़े से लेकर छोटे नेताओं ने उनसे दूरी बना रखी है.


हफ्ते में एक बार हो सकती है मुलाकात 
वहीं इस मामले में सीतापुर जेल अधीक्षक एस के सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आजम खान के सजायाफ्ता होने के कारण लोग उनसे हफ्ते में सिर्फ एक बार ही मुलाकात कर सकते हैं. अगर उनको सजा न सुनाई जाती तो नियमानुसार हफ्ते में तीन बार मुलाकात की जा सकती थी. मुलाकात से पहले आजम खान से जानकारी भी ली जाएगी.


ये भी पढ़ें: UP Politics: सपा-कांग्रेस विवाद के बीच नरम पड़े अखिलेश यादव के सुर, कहा- 'कांग्रेस से कोई मतभेद नहीं, बस...'