UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को आजमगढ़ पहुंचे. वे बीते कुछ दिनों से पूर्वांचल के जिलों का दौरा कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने आजमगढ़ में 143 करोड़ रुपए की 50 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. सीएम योगी ने यहां कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित भी किया. 


इस दौरान सीएम योगी ने कहा, "आजमगढ़ में जो प्रतिभा थी वो राजनीतिक संकीर्णता के कारण खत्म हो गई. उन्होंने आजमगढ़ के नौजवानों के सामने पहचान का संकट खड़ा कर दिया है. पहले यहां के युवाओं का बाहर जाने पर आजमगढ़ के नाम पर होटल में रुम नहीं दिया जाता था. कोई उन्हें अपने मुहल्ले में किराए पर भी नहीं रहने देता था. हमें यहां हार मिले, इसके बाद भी हमने यहां विकास का काम किया."


UP: केरल के पत्रकार सिद्दीकी कप्पन की मुश्किलें बढ़ी, इलाहाबाद HC ने जमानत से देने से किया इनकार


नौजवानों को लेकर कही ये बात 
सीएम ने कहा, "पहले बहुत लोग यहां आए. लेकिन आजमगढ़ को किसी ने एक विश्वविद्यालय तक नहीं दिया. हमलोगों ने बीते पांच सालों में पांच लाख नौजवानों को सरकारी नौकरी दी है. लेकिन हमने किसी के साथ भेदभाव नहीं किया. नौजवानों को उनकी योग्यता के अनुसार नौकरी देना हमारी सरकार का काम है."


उन्होंने कहा, "कोरोना काल खंड में कोई यहां हमारा विधायक या सांसद रहा हो या नहीं रहा हो. लेकिन मैं खुद तीन बार यहां आया था. मैं आज फिर खुद यहां आया हूं. मैं सांसद गोरखपुर का था तब भी यहां आता था. यहां के विश्वविद्यालय को आगे बढ़ाने के लिए क्या कुछ हो सकता है, इसके लिए हमने 108 करोड़ रुपए का पहले ही प्रबंध कर लिया है."


सीएम ने कहा, "पीएम नरेंद्र मोदी ने इस बार स्वतंत्र दिवस पर एक संकल्प लिया है. हमें उनके संकल्प से जुड़ना होगा. इस दौरान उन्होंने लोगों से 13 अगस्त से 17 अगस्त तक लोगों से 'हर घर तिरंगा' यात्रा निकालने का आह्वान किया है. हमें उनके आह्वान से जुड़ना होना होगा."


ये भी पढ़ें-


UP Politics: 'यूपी पहले कृषि प्रधान था, अब जाति प्रधान है', जानें- ओम प्रकाश राजभर ने क्यों किया ये दावा