Azamgarh News: दीदारगंज में डबल मर्डर से मचा हड़कंप, फोरेंसिक टीम के साथ पहुंची पुलिस ने लिया ये एक्शन
Azamgarh Crime News: आजमगढ़ में बीती रात को नानी एवं नतिनी की धार दार हथियार से हत्या होने से सनसनी फैल गयी. डबल मर्डर होने की सूचना से लोगों में हड़कंप मच गया है.
![Azamgarh News: दीदारगंज में डबल मर्डर से मचा हड़कंप, फोरेंसिक टीम के साथ पहुंची पुलिस ने लिया ये एक्शन Uttar Pradesh Azamgarh Didgarganj Thana village Double murder case Police investigation ann Azamgarh News: दीदारगंज में डबल मर्डर से मचा हड़कंप, फोरेंसिक टीम के साथ पहुंची पुलिस ने लिया ये एक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/13/3c09c847b226a808298b422196f5e252_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: उत्तर प्रदेश स्थित आजमगढ़ (Azamgarh News) के दीदारगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत (Didarganj Thana) गुवाई गांव में शनिवार-रविवार दरम्यानी रात को नानी और नतिनी की धार दार हथियार से हत्या होने से सनसनी फैल गयी. डबल मर्डर होने की सूचना से लोगों में हड़कंप मच गया है.
गांव वालों की सूचना पर स्थानीय थानाध्यक्ष दीदारगंज और क्षेत्रधिकारी फूलपुर पुलिस (Phoolpur Police) बल के साथ पहुंच गए. पुलिस द्वारा जानकारी मिलने पर डीआईजी (DIG) अखिलेश कुमार, पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य और ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ, डॉग स्क्वाड ,फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुचकर जांच पड़ताल में जुट गई.
क्या है घटना
दीदारगंज थाना के गुवाई गांव की उमाशंकर गुप्ता की पत्नी लीलावती गुप्ता और उनकी 11 साल की नतिनी आंचल का रक्त रंजित शव घर में रविवार को मिला है. जिसके बाद मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी फूलपुर गोपाल स्वरूप बाजपेयी ने मामले में जानकारी दी है.
उन्होंने कहा कि गांव के लोगों ने बताया है कि शनिवार की रात में नानी और नितीनी खाना खा कर सो गए. रात में किसी अज्ञात ने छत के रास्ते नीचे उतर धारदार हथियार से गोद-गोद कर दोनों की हत्या की है. सुबह गांव का कोई व्यक्ति सामान मांगने के लिए आया था. दोनों को बुलाने के बावजूद नहीं उठे.
पूर्व प्रधान महेंद्र मौर्य को लोगों ने सूचना दी. जिसके बाद ताला तोड़कर देखा गया तो दोनों मृतक लहूलुहान पड़े थे. पूरे घर में रक्त फैला हुआ था. देखने से लग रहा था मृतक अपने बल भर हमला वर से लड़ी है. दीवालों पर खून के धब्बे लगे हुए है.
अब तक क्या हुई जांच
इस मामले की जानकारी डीआईजी अखिलेश कुमार, पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य और ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ को दी गई. मौके पर पूरे जिले के आला अधिकारी पहुंच गए हैं. उनके द्वारा जांच पड़ताल की जा रही हैं.
डॉग स्क्वायड टीम जांच पड़ताल कर रही हैं मृतका का पति उमाशंकर गुप्ता अपने दो पुत्रों संतोष, प्रमोद और अपनी एक बहू के साथ बिहार में दाना की दुकान चलाते हैं.
दीदारगंज, पवई, फूलपुर सरायमीर, बरदह थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच कर शांति व्यवस्था बनाने में लगी हुई है. इस डबल मर्डर से क्षेत्र के लोगों में सनसनी फैल गई है. मौके पर दर्जनों गांवों के लोगों की भीड़ जुटी हुई है.
क्या बोली पुलिस
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने मीडिया से बातचीत में बताया कि थाना दीदारगंज के गुवाई गांव से पुलिस को सूचना प्राप्त हुई. सूचना में बताया गया कि एक 50 वर्षीय महिला और उनकी लडकी की डेड बॉडी उनके घर के अंदर मिली है. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी दिदारगंज, सीओ और एडिशनल एसपी ने घटना स्थल का मुआयना किया.
घटना स्थल पर डीआईजी भी आए. फॉरेंसिक टीम द्वारा लगभग दो घंटे तक सारा एविडेंस कलेक्शन किया गया है. अभी प्रथमदृष्टया से प्रतीत हो रहा है कि कोई परिचित व्यक्ति था जो घर के अंदर गया. कल रात से और सुबह चार बजे के बीच की घटना लग रही है. कोई ना कोई ऐसा व्यक्ति था जो परिवार का परिचित था उसके द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है.
मौके से मृतक का मोबाइल भी बरामद हुआ है और सामान बिखरा हुआ है. पुलिस द्वारा छानबीन की जा रही है. इसमें चार टीमों का गठन किया गया है. जिसमें एसओजी की टीम हैं, सर्विलांस की टीम है, थाना सरायमीर की एक टीम इसमें लगाई गई है. थाना दीदारगंज के एक टीम लगाई गई है, जल्द ही घटना में खुलासा किया जाएगा और जो भी दोषी होगा उसे बख्सा नहीं जाएगा.
ये भी पढ़ें-
BJP Punjab Election: पंजाब में BJP का वोट सिर्फ 1% बढ़ा, पिछले चुनाव से 50 उम्मीदवार ज्यादा उतारे थे
Chhattisgarh News: अबूझमाड़ के बच्चे मलखंब खेलों में दिखा रहे जौहर, सीएम भूपेश बघेल ने दिया यह तोहफा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)