Azamgarh News: जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने आज कलेक्ट्रेट परिसर सहित नगर पालिका चौराहा, सिविल लाइन एवं तहसील सदर का आकस्मिक निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिया कि पूरे कलेक्ट्रेट परिसर की साफ-सफाई एवं सेनिटाइजेशन कराना सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने कहा कि कलेक्ट्रेट भवन में सभी दरवाजों के हैण्डल को लगातार एक-एक घंटे पर सेनिटाइज करते रहें.
अधिकारियों को मिले निर्देश
जिलाधिकारी अपने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्यालय के अन्दर कुर्सियों के हत्थे एवं मेज को भी हर घंटे पर सेनिटाइज कराते रहें. जिलाधिकारी ने दो मोटरसाइकिल सवारों को कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर कार्यवाही करने के लिए पुलिस अधिकारी को निर्देशित किया. जिलाधिकारी ने सुरक्षा कर्मियों को निर्देश दिया कि आने वाले फरियादी व जनता को मास्क लगाने के लिए प्रोत्साहित करें. उन्होंने कहा कि बार-बार समझाने के बाद भी यदि कोई व्यक्ति मास्क नहीं लगाता है तो उनका चालान काटना सुनिश्चित करें.
दुकानदारों को भी निर्देश
जिलाधिकारी ने दुकानदारों को कोविड गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि यदि कोविड के गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए पाया गया तो आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्यवाही की जायेगी. उन्होंने दुकानदारों को निर्देश दिया, "मास्क नहीं तो सामान नही" की तख्ती अपने दुकानों पर लगायें. सामान उसी व्यक्ति को दें, जो मास्क लगाया हो. उन्होंने दुकानदारों को निर्देशित किया कि आप सभी लोग मास्क अवश्य लगायें साथ ही काउंटर, कुर्सी तथा मेज को सेनिटाइज करते रहें. प्रत्येक दुकानदार सामान के साथ-साथ मास्क रखना भी सुनिश्चित करें. इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिल कुमार मिश्र, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बृजेश चन्द श्रीवास्तव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें-
Varanasi News: NEET-UG परीक्षा के सॉल्वर गैंग का एक सदस्य गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी