UP News: विधानसभा चुनाव में आजमगढ़ (Azamgarh) जिले की सभी सीटों पर हार का सामना करने के बाद बीजेपी (BJP) विधान परिषद चुनाव में जीत हासिल करने के लिए युद्ध स्तर पर लग गई है. आजमगढ़ मऊ (Mau) सीट से पार्टी के घोषित प्रत्याशी पूर्व विधायक अरुण कांत यादव की जीत के लिए गुरूवार को बैठक हुई. ये बैठक बीजेपी के जिला कार्यालय पर आजमगढ और लालगंज (Lalganj) के पदाधिकारियों के बीच संपन्न हुई.


कौन कौन हुआ शामिल
बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में किसान मोर्चा के अध्यक्ष व आजमगढ़-मऊ के प्रभारी कामेश्वर सिंह मौजूद रहे. इस दौरान बसपा को झटका देते हुए बीजेपी ने हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में गोपालपुर विधानसभा से बसपा के प्रत्याशी रहे रमेश यादव को पार्टी में शामिल कराया. रमेश यादव वर्तमान में बिलरियागंज के ब्लाक प्रमुख हैं. उन्होंने अपने 200 प्रधान व बीडीसी समर्थकों के साथ बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. इस अवसर पर मुख्य अतिथि कामेश्वर सिंह ने कहा कि बीजेपी विधानसभा चुनाव में जीत हासिल नहीं कर सकी थी लेकिन एमएलसी चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी अरुण कांत यादव की जीत सुनिश्चित है.


क्या किया दावा
उन्होंने बसपा से बीजेपी में आए रमेश यादव का स्वागत करते हुए कहा कि उनके आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी. वहीं बीजेपी में शामिल होने के बाद रमेश यादव ने कहा कि बीजेपी की मोदी-योगी सरकार की कार्यशैली और राष्ट्रवाद से प्रभावित हैं. इसलिए अपने समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हुए हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी में रहकर वह सपा के खिलाफ परिवादवाद की लड़ाई में शामिल रहेंगे. उन्होंने दावा किया कि एमएलसी चुनाव के साथ ही अखिलेश यादव के इस्तीफे के बाद आजमगढ़ में होने वाले लोकसभा के उप चुनाव में भी बीजेपी जीत हासिल करेगी.


ये भी पढ़ें-


Shivpal Yadav News: सियासी गलियारों में कयास, बीजेपी का दामन थाम सकते हैं शिवपाल यादव!


यूपी में सोनभद्र के डीएम पर गिरी गाज, भ्रष्टाचार और चुनाव के दौरान लापरवाही को लेकर हुए सस्पेंड