Azamgarh News: यूपी के आजमगढ़ से रिश्तों को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पति ने अपनी पत्नी को फंसाने के लिए एक ऐसी साजिश रची जिसे सुनकर किसी की भी रूह कांप उठेगी. आजमगढ़ में एक पति ने अपनी पत्नी और ग्राम प्रधान को फंसाने के लिए खुद की हत्या का नाटक रचा था. उसने घरवालों से पानी के गड्ढे में मिली अज्ञात लाश को खुद की बताने को कहा और घर से लापता हो गया. वहीं पत्नी को जब इस साजिश का सच पता चला तो उसके होश उड़ गए. हालांकि दो महीने की तलाश के बाद अब पति को जिंदा ढूंढकर जेल भेज दिया गया है.
पत्नी को फंसाने के लिए रची खुद की मौत की साजिश
दरअसल रानी की सराय थाना इलाके के आमद की रहने वाली पीड़िता सुमन ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा था. जिसमें उसने अपने पति और उसके परिवार से अपनी जान का खतरा जताया था. सुमन ने आरोप लगाए थे कि उसके पति को शराब की लत है और वो आपराधिक प्रवृत्ति का है. जो आए दिन उसके साथ पैसे के लिए मारपीट करता है. सुमन ने बताया कि ससुरालवालों ने पति की हत्या कर आरोप उसके ऊपर डाल दिया गया है. इन तमाम आरोपों के बाद पुलिस ने मंगई नदी में मिले शव की शिनाख्त करने की कोशिश की.
पुलिस को खबर नहीं गांव वालों ने पकड़ा आरोपी
वहीं महिला के साथ शिकायत देने आए ग्राम प्रधान मोहम्मद जाहिद ने बताया कि जिस पति की हत्या के आरोप महिला के ऊपर लगाए गए हैं. वो जिंदा है और उसे ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. हालांकि उन्होंने आरोप लगाया कि स्थानीय पुलिस ने मामले में पीड़िता की सुनवाई नहीं की. वहीं इस पूरे मामले की शिकायत मिलने पर आजमगढ़ के एसपी अनुराग आर्य ने कहा कि पूरे मामले की जांच कराई जा रही है. मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-
मामूली विवाद बना पार्षद की हत्या की वजह! हफ्तेभर बाद चारों आरोपी गिरफ्तार, हथियार बरामद