Azamgarh Police: आजमगढ़ शहर कोतवाली पुलिस ने लखरांव स्थित मंदिर पर छापेमारी कर दो महिलाओं समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने इनके कब्जे से तीन लाख 15 हजार रुपए के नकली नोट व प्रिंटर बरामद किए हैं. वहीं पुलिस ने यह भी बताया कि ये अब तक 10 लाख की जाली करेंसी मार्केट में खपा चुके थे.


एक साल से था सक्रिय
खास बात यह भी थी कि नकली नोट को लेकर जाने आने में कार का इस्तेमाल होता था और कार में आगे गैंग का सरगना दरोगा की वर्दी पहन कर बैठता था. जिससे चेकिंग वगैरह में बचा जा सके. महिलाओं को भी इसीलिए बिठाया जाता था कि पुलिस को शक न हो. एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने शहर कोतवाली में खुलासा कर बताया कि गैंग एक साल से सक्रिय था. प्रिंटर से नकली नोट तैयार कर अलग-अलग क्षेत्रों में बाजारों में जाली करेंसी को पान, चाट व छोटी दुकानों में सप्लाई करने का काम करते थे.


दिया जाएगा पुरस्कार
एसपी सिटी ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में जनपद के महाराजगंज थाना के सहदेव गंज का निवासी रामचरित यादव उर्फ साधू लीडर है. यही वर्दी पहनकर गाड़ी में आगे बैठता था. अन्य लोगों में सहदेवगंज का निवासी प्रेम विश्वकर्मा, रौनापार थाना के इस्माइलपुर का निवासी आशीष चंद, रौनापार थाना के ही बनहरा का निवासी राजेश सिंह, महाराजगंज थाना के गोरखपुर की निवासिनी मनीता, कप्तानगंज थाना के तेरही की निवासिनी सुषमा विश्वकर्मा है. शहर कोतवाली पुलिस व स्वाद प्रथम टीम की संयुक्त कार्रवाई में इनको पकड़ा गया है. एसपी सिटी ने बताया कि पकड़ने वाली टीम को 25000 रुपए का इनाम पुरस्कार के रुप में दिया जाएगा.


 


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: कांग्रेस ने पहली लिस्ट में मुस्लिम, ब्राह्मण और ठाकुरों पर लगाया दांव, प्रदेश अध्यक्ष लल्लू यहां से लड़ेंगे चुनाव


UP Election 2022: जानिए- अब तक बीजेपी के कितने मंत्री-विधायक इस्तीफा दे चुके हैं, पढ़ें- पूरी लिस्ट