Azamgarh Police News: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ (Azamgarh) के मुबारकपुर थाना की पुलिस ने शुक्रवार को बम्हौर अंडरपास की पुलिया के समीप घेराबंदी कर 5 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया. पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाशों में एक 25 हजार रुपये का इनामी भी बताया जा रहा है. वहीं एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि ये बदमाश शहर कोतवाली के कुंदीगढ़ निवासी एक व्यक्ति के अपहरण की साजिश रच रहे थे. पुलिस ने आरोपियों के पास सेअपहृत होने वाले व्यक्ति का रंगीन फोटो भी बरामद किया है साथ ही बदमाशों के कब्जे से 3 असलहे भी बरामद किए गए हैं.
एसपी सिटी ने क्या कहा?
पुलिस लाइन में सभी पांचों गिरफ्तार बदमाशों को मीडिया के समक्ष पेश करते हुए एसपी सिटी ने बताया कि थाना प्रभारी को सूचना प्राप्त हुई थी कि पांच बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए सलाह कर रहे हैं. उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा अंडरपास के पास से बदमाशों की गिरफ्तारी की गई. वहीं पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे सब अली अंसारी उर्फ छोटे सरकार मुहल्ला कुन्दीगढ़ थाना कोतवाली निवासी के अपहरण की साजिश रच रहे थे.
फिरौती की रकम न मिलने पर बदमाश अपहृत होने वाले शख्स की हत्या कर देते
बदमाशों ने बताया कि जिस शख्स के अपहरण की वे योजना बना रहे थे वह काफी पैसे वाला है और उसने शेयर मार्केट से ज्यादा पैसा कमाया है. हाल में उसने महिंद्रा थार गाड़ी भी खरीदी थी. आरोपियों ने बताया कि अपहरण करने के बाद उनकी मंशा कम से कम 7 से 8 लाख रुपये की डिमांड की थी और फिरौती की रकम मिलते ही वे उसे आपस में बाट लेते. लेकिन अगर अपहरण के बाद पैसा नहीं मिलता तो वे शख्स की हत्या कर देते. गिरफ्तार बदमाशों में एक 25 हजार का इनामी मोनू उर्फ सारिक पुत्र मुबारक अली निवासी अलीनगर (कटरा) थाना गुबारकपुर, हमजा पुत्र अहमद शाहजहा निवासी रूम नं0 58 मोहल्ला जालंधरी पहाड़पुर थाना कोतवाली, मोहम्मद सलीम पुत्र मो. अतीक निवासी मुहल्ला बदरका थाना कोतवाली, मो. कैफ पुत्र नसीम निवासी फ्रेन्ड्स कालोनी मुहल्ला बदरका थाना कोतवाली, अमन पुत्र नसीम निवासी मुहल्ला कुन्दीगढ़ थाना कोतवाली हैं.
ये भी पढ़ें