एक्सप्लोरर
Advertisement
Budaun News: बदायूं में लाइनमैन का चालान करना पुलिस को पड़ा भारी, नाराज कर्मियों ने थाने पहुंचकर 12 अवैध कनेक्शन काटे
बदायूं में पावर कॉरपोरेशन के एक लाइन मैन का चालान करना पुलिस को भारी पड़ा. दरअसल नाराज कर्मचारियों ने थाने पहुंचकर एक वैध कनेक्शन छोड़कर 12 अवैध कनेक्शन काट दिए.
Badaun News: उत्तर प्रदेश के बदायूं (Budaun) में पावर कॉरपोरेशन (Power Corporation) के लाइनमैन की बाइक का चालान करना पूरे थाने के लिए भारी पड़ गया. पावर कॉरपोरेशन के कर्मचारियों ने एक वैध कनेक्शन छोड़कर थाने के अन्य 12 अवैध कनेक्शन ही काट दिए. बता दें कि कुंवरगांव बिजली उपकेंद्र का लाइनमैन अजय सोमवार को क्षेत्र के गांव कैली में बिजली लाइन जोड़ने गया था. दोपहर के वक्त वह वहां से वापस आ रहा था. अजय के पास हेलमेट नहीं था. रास्ते में कैली मोड़ पर इमलिया के पास कुंवरगांव थाने के दरोगा रामनरेश वाहन चेकिंग कर रहे थे. उन्होंने अजय की बाइक को भी रोक लिया. हालांकि अजय ने बताया कि वह पावर कॉरपोरेशन का लाइनमैन है. कुंवरगांव बिजली उपकेंद्र पर उसकी तैनाती है और वह लाइन जोड़कर लौट रहा है. लेकिन दरोगा ने उसकी बात अनसुनी करके हेलमेट न लगाने पर उसका ऑनलाइन चालान कर दिया.
नाराज कर्मचारियों ने थाने के 12 अवैध बिजली कनेक्शन काटे
इधर बिजली उपकेंद्र पहुंचकर अजय ने इस बारे में जेई सतीश चंद्र और अन्य साथी कर्मचारियों को बताया. इससे कर्मचारियों में नाराजगी फैल गई. फिर क्या था थाने के बिजली कनेक्शनों के बारे में पड़ताल करने के बाद कई कर्मचारी थाने पहुंचे. कर्मचारियों ने थाना कार्यालय का एक वैध कनेक्शन छोड़कर यहां करीब 12 अवैध बिजली कनेक्शन काट दिए. इतना ही नहीं थाना स्टाफ को चेतावनी भी दी कि अवैध कनेक्शन नहीं चलने चाहिए. कर्मचारियों ने लाइन काटने से पहले और लाइन काटते समय की वीडियोग्राफी भी की और क्लिप अधिकारियों को भेजीं.
एसडीई ने क्या कहा?
वहीं एसडीई कुंवरगांव विपिन मौर्य ने बताया कि लाइनमैन और दरोगा के बीच क्या बात हुई इस बारे में उन्हें पता नहीं है. सब स्टेशन के कर्मचारियों ने थाने की लाइन और कनेक्शन काटने की वीडियो भेजी हैं. थाने में एक कनेक्शन वैध है. बाकी अवैध रूप से चल रहे थे. अवैध रूप से चलने वाले कनेक्शन ही काटे गए हैं. अभियंताओं की हड़ताल में शामिल हूं इस कारण मैं मौके पर नहीं पहुंचा था.
ये भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion