Badaun Road Accident: बदायूं में खाई में गिरी अनियंत्रित स्कूल बस, 12 से ज्यादा बच्चे घायल, हादसे के बाद दिखा अभिभावकों का गुस्सा
बदायूं (Badaun) स्थित बिसौली (Bisauli) कोतवाली में मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. हादसे में एक अनियंत्रित स्कूल बस सड़क किनारे खाई में जा गिरी, जिसमें करीब 12 बच्चे घायल हो गए.
![Badaun Road Accident: बदायूं में खाई में गिरी अनियंत्रित स्कूल बस, 12 से ज्यादा बच्चे घायल, हादसे के बाद दिखा अभिभावकों का गुस्सा Uttar Pradesh Badaun Bisauli Road Accident Uncontrolled school bus fell into ditch and 12 children injured Badaun Road Accident: बदायूं में खाई में गिरी अनियंत्रित स्कूल बस, 12 से ज्यादा बच्चे घायल, हादसे के बाद दिखा अभिभावकों का गुस्सा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/13/2fccf2ba19ffe6f84d17720b0a6fbe821670913562923369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Road Accident: उत्तर प्रदेश में बदायूं (Badaun) के कोतवाली बिसौली (Bisauli) क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में गिर गयी. इस सड़क हादसे में 12 से अधिक बच्चे घायल हो गए लेकिन किसी को गंभीर चोट नहीं आयी है. इस संबंध में बदायूं ग्रामीण क्षेत्र के एसपी (Badaun SP) ने जानकारी दी है.
बिसौली में मंगलवार की सुबह जब सड़क हादसा हुआ तो वहां स्थानिय लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई. वहां आसपास के खेतों में काम कर रहे किसानों और स्थानीय नागरिकों ने दौड़कर बस के अंदर फसे बच्चों को बाहर निकाला. सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे, जिसके बाद राहत कार्य शुरू किया.
क्या बोले बदायूं एसपी?
बच्चों के अभिभावकों ने स्कूल बस में कमियां और उसके चालक की लापरवाही को हादसे का जिम्मेदार ठहराया है. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण क्षेत्र) सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि मंगलवार सुबह लगभग नौ बजे बिसौली थाना क्षेत्र स्थित भटपुरा पिनेकल स्कूल की बस नौलीहराथपुर मार्ग पर अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जाकर पलट गई. इस दुर्घटना में करीब 12 बच्चों को चोटें आई हैं, लेकिन किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है.
घायल बच्चों का इलाज कराया जा रहा है. बिसौली के उपजिलाधिकारी और पुलिस क्षेत्राधिकारी के साथ अन्य अधिकारियों को मौके पर भेजा गया है. बचाव और राहत कार्य लगातार चल रहे हैं. सभी बच्चों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है. उन्होंने कहा कि स्कूल बस में कमी और चालक की लापरवाही के आरोप की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि इससे पहले गोंडा के कर्नलगंज कोतवाली के भम्भुआ चौकी क्षेत्र में एक सड़क हादसा हुआ था. तब बस के पलटने से लगभग एक दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इस डबल डेकर बस में करीब 40 से 45 सवारी थे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)