Badaun News: उत्तर प्रदेश स्थित बदायूं (Badaun) में एक चूहे की हत्या का मामला तूल पकड़ रहा है. चूहे की हत्या के आरोप में मनोज कुमार नाम के एक व्यक्ति को बदायूं पुलिस (Badaun Police) ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं चूहे की हत्या करने वाले शख्स के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया गया है. इस संबंध में बदायूं के अतिरिक्त एसपी सिटी (Badaun SP City) किशोर श्रीवास्तव का बयान आया है.
बदायूं के अतिरिक्त एसपी सिटी ने इस संबंध में मीडिया को जानकारी देते हुए बताया, "कोतवाली नगर में एक वीकेंद्र शर्मा नामक व्यक्ति ने तहरीर दी कि एक मनोज कुमार नाम के व्यक्ति ने एक चूहे को मार दिया है. इस संबंध में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. चूहे का पोस्टमॉर्टम भी किया गया है. मामले में आगे की जांच जारी है."
किस एक्ट के तहत दर्ज हुई शिकायत
बदायूं पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आरोपी के खिलाफ एनिमल एक्टिविस्ट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में विकेंद्र शर्मा नाम के शख्स ने शिकायत दर्ज कराई है. दरअसल, शहर के मोहल्ला कल्याण नगर निवासी विकेंद्र कुमार गुरुवार को शहर के गांधी ग्राउंड चौराहे के पास से गुजर रहे थे. इस दौरान उन्होंने पनवड़िया मोहल्ला में रहने वाले एक शख्स को चूहे की पूंछ में डोरी बांधकर उसे नाले में फेंकते हुए देखा.
विकेंद्र कुमार ने नाले में कूदकर चूहे को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला, लेकिन थोड़ी देर बाद ही चूहे की मौत हो गई. विकेन्द्र ने जब आरोपी की इस हरकत का विरोध किया तो युवक ने कहा कि वो रोज ऐसा ही करेगा, क्योंकि चूहों की वजह से घर में बहुत नुकसान हो रहा है. वो जो कर सकता करे.
विकेन्द्र ने इस पूरे प्रकरण में आरोपी का वीडियो भी बना लिया. विकेन्द्र ने इसके बाद सदर कोतवाली में मनोज के खिलाफ पशु क्रूरता की तहरीर दी. जिसके बाद पुलिस ने चूहे के शव को सील कर दिया और आरोपी मनोज को हिरासत में ले लिया है.