Baghpat News : दो बहनों पर फेंका गया तेजाब, डॉक्टरों ने पुलिस रिपोर्ट के बिना नहीं शुरु किया इलाज
Baghpat News : घर में घुसकर दो बहनों पर तेजाब फेंक दिया गया. गंभीर रुप से झुलसी बहनों का डाक्टरों ने पुलिस रिपोर्ट के बिना उपचार करना शुरु नहीं किया.
Baghpat News : बागपत के रोशनगढ गांव में घर में घुसकर दो बहनों पर तेजाब फेंक दिया गया है. जिसके बाद दोनों बहनें गंभीर रूप से झुलस गई हैं. पुलिस की जांच में यह तथ्य सामने आया है कि एक किशोरी से युवक का प्रेम प्रसंग चल रहा था. परिजनों को पता चलने पर किशोरी ने युवक से मोबाइल पर बातें करनी बंद कर दी थीं. इसी से गुस्साए युवक ने वारदात को अंजाम दिया है.
देर रात डाली तेजाब
बालैनी थाना क्षेत्र के रोशनगढ गांव निवासी एक व्यक्ति मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं. बीती रात परिवार के सदस्य मकान में सोए हुए थे. घर के एक कमरे में दो बहनें एक साथ सोई हुई थीं. इनमें एक किशोरी 16 वर्षीय व दूसरी 14 वर्षीय हैं. दोनों पर देर रात तेजाब डाल दिया गया. जिसमें बड़ी बहन का चेहरा व हाथ तथा छोटी बहन का हाथ, पीठ तथा हल्का चेहरा झुलसा गया. उनकी चीख सुनकर परिजन जाग गए. जिसके बाद उन्होंने परिवार वालों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.
डाक्टरों ने नहीं किया उपचार
घटना की जानकारी पुलिस को देकर दोनों बहनों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया. लेकिन पुलिस रिपोर्ट के बिना डाक्टरों ने उपचार करना शुरु नहीं किया. मंगलवार सुबह घटना की पुलिस को सूचना फिर से दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच की. पुलिस ने पीड़ित परिवार से घटना की जानकारी ली. दोनों बहनों को पिलाना अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस का कहना है कि इस मामले में एक युवक को पकड़कर पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें-