बागपत: आखिरकार दारोगा इंतसार अली ने कटवा ली दाढ़ी, एसपी ने किया बहाल
दाढ़ी रखने पर निलंबित किए गए दारोगा इंतसार अली ने अपनी दाढ़ी कटवा ली है. दाढ़ी कटवाने के बाद शनिवार को वो एसपी बागपत के समक्ष पेश हुए, जिसके बाद एसपी ने उनका निलंबन वापस लेते हुए बहाल कर दिया.
बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के रमाला थाने में तैनात रहे दारोगा इंतसार अली ने शनिवार को अपनी दाढ़ी कटवा ली और एसपी के सामने पेश हुए. इस दौरान उन्होंने विभाग के नियमों का पालन करने की बात कही, जिसके बाद एसपी ने दारोगा का निलंबन बहाल कर दिया.
की गई थी निलंबन की कार्रवाई एसपी बागपत ने विभाग की अनुमति के बगैर दाढ़ी रखने पर दारोगा इंतसार अली को 20 अक्टूबर को निलंबित कर दिया गया था. चूंकि वो तीन बार हिदायत देने के बावजूद भी अपनी दाढ़ी नहीं कटवा रहे थे. यानी उनके निर्देशों का पालन नहीं कर रहे थे इसलिए उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई थी.
@CMOfficeUP @myogioffice @Uppolice @dgpup @adgzonemeerut @igrangemeerut #UPPolice #baghpatpolice ‘‘दाढ़ी’’ काटकर निर्देशों का पालन करने के उपरान्त उपनिरीक्षक इन्तसार अली को पुलिस अधीक्षक बागपत द्वारा निलंबन से बहाल किया गया। pic.twitter.com/FQXHIcwHNY
— Baghpat Police (@baghpatpolice) October 24, 2020
एसपी ने बहाल किया निलंबन उधर, दारोगा का कहना था कि वो तीन बार एसपी और आइजी के सामने दाढ़ी कटवाने के लिए अनुमति का पत्र लेकर पहुंचे, लेकिन एक साल तक उस पत्र पर किसी ने ध्यान नहीं दिया था. शनिवार को दारोगा इंतसार अली ने अपनी दाढ़ी कटवा ली, जिसके बाद वो एसपी कार्यालय पहुंचे और एसपी के सामने पेश होकर अपना पक्ष रखा. विभाग के नियमों का पालन करने की बात कही, जिसके बाद एसपी ने उनका निलंबन बहाल कर दिया है.
यह भी पढ़ें: